अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:16 PM2021-05-11T14:16:57+5:302021-05-11T14:16:57+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 11 मई मंगलवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि32 मोदी भूटान

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग से की बात

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग से बात की और इस दौरान पड़ोसी देश की सरकार ने कोविड-19 महामारी की ताजा लहर से जूझ रहे भारत के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की।

दि16 नड्डा सोनिया

नड्डा का सोनिया को पत्र, महामारी के दौरान लोगों को गुमराह करने, भय पैदा करने का लगाया आरोप

नयी दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोविड-19 के खिलाफ जारी देश की लड़ाई में लोगों को ‘‘गुमराह’’ करने और भय का ‘‘झूठा माहौल’’ पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि संकट के इस दौर में राहुल गांधी सहित उसके नेताओं के व्यवहार को छल कपट और ओछेपन के लिए याद किया जाएगा।

दि29 दिल्ली टीका केजरीवाल

टीके का निर्माण बढ़ाने के लिए दूसरी कम्पनियों के साथ उसका ‘फॉर्मूला’ साझा करें: केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र से कहा कि देश में टीका निर्माण बढ़ाने के लिए कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण कर रही दो कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ दूसरी कंपनियों के साथ साझा करें।

दि13 वायरस लीड मामले

भारत में संक्रमण के 3.29 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, 3,876 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 14 दिन बाद गिरकर 3.29 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए।

दि28 ईडी महाराष्ट्र लीड देशमुख

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ‘‘रिश्वत’’ के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

प्रादे23 जम्मू कश्मीर लीड मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

अर्थ8 पेट्रोल कीमत

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर बढोतरी, कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार

नयी दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा और राजस्थान के जैसलमेर तक कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

अर्थ4 वायरस ट्विटर मदद

ट्विटर ने भारत में कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की मदद दी

वाशिंगटन, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारत में कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर दिए हैं।

वि20 इजराइल फलस्तीन लीड संघर्ष

हमास पर इजराइल के हमले में बच्चों और गाजा के चरमपंथियों समेत 24 की मौत

गाजा सिटी (गाजा पट्टी), इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा की ओर हवाई हमले किए और एक इमारत को निशाना बनाया जिसमें हमास के चरमपंथी रहते थे।

वि17 थाई म्यांमा पत्रकार गिरफ्तार

थाईलैंड पुलिस ने म्यांमा के तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया

बैंकाक, थाईलैंड की पुलिस ने देश के उत्तरी इलाके से म्यांमा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। म्यांमा में सैन्य सरकार ने उनकी एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया था जिसके बाद वे पड़ोसी मुल्क भाग गए थे।

खेल2 खेल आईपीएल ईसीबी

आईपीएल का नया कार्यक्रम आने पर नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के क्रिकेट

लेदन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगर आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल नये सिरे से आयोजित होते हैं तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे । ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने यह जानकारी दी ।

खेल5 खेल बल्ले एमसीसी

एमसीसी ने बांस के बल्ले अवैध बताकर खारिज किये

लंदन, मेरलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बांस के बने बल्ले इस्तेमाल करने का सुझाव यह कहकर खारिज कर दिया कि मौजूदा नियमों के तहत यह अवैध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app