अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: March 6, 2021 02:16 PM2021-03-06T14:16:31+5:302021-03-06T14:16:31+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, छह मार्च ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से शनिवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि12 बंगाल त्रिवेदी भाजपा

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हुए

नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

दि10 कांग्रेस किसान

किसान आंदोलन को विमर्श से गायब करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के 100 दिन पूरा होने की पृष्ठभूमि में शनिवार को सरकार पर अन्नदाताओं के साथ ‘अत्याचार करने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार इस आंदोलन को सार्वजनिक विमर्श से गायब करने के लिए तरह-तरह के हथकंड़ों एवं षडयंत्र का सहारा ले रही है।

दि5 वायरस लीड मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई। देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गयी है।

प्रादे21 कर्नाटक कवि निधन

जाने माने कन्नड़ कवि एन एस लक्ष्मीनारायण भट्ट का निधन

बेंगलुरु, जाने माने कन्नड़ कवि, आलोचक एवं अनुवादक एन एस लक्ष्मीनारायण भट्ट का शनिवार तड़के निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे

प्रादे3 गुजरात कांफ्रेंस मोदी

सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे

केवडिया (गुजरात), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे । शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट हो रही है।

प्रादे4 तमिलनाडु भाजपा अन्नाद्रमुक समझौता

अन्नाद्रमुक ने भाजपा से किया समझौता, कन्याकुमारी की लोकसभा सीट व 20 विधानसभा सीटें दीं

चेन्नई, तमिलनाडु में सीट बंटवारे को लेकर कई दौर की बातचीत के बाद सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सहयोगी भाजपा को 20 सीटें और कन्याकुमारी लोकसभा सीट आवंटित की है।

प्रादे6 बंगाल बिस्फोट

बंगाल में बम धमाके में छह घायल

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोग उस समय घायल हो गये जब वे कथित रूप से बम बना रहे थे । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी

प्रादे7 हिमाचल दलाई लामा

दलाई लामा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), तिब्बती अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली।

वि4 अमेरिका भारत चीन

‘भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ती चीनी आक्रामकता और प्रभुत्व कायम करने की प्रवृत्ति को दर्शाता है’

वाशिंगटन, पेंटागन नीति से संबंधित शीर्ष पद के लिए बाइडन द्वारा नामित कोलिन कहल ने सांसदों से कहा कि भारत चीन के बीच सीमा पर मौजूदा तनाव बढ़ती चीनी आक्रामकता और क्षेत्र में तथा अमेरिका के सहयोगियों एवं भागीदार देशों पर प्रभुत्व कायम करने की उसकी प्रवृत्ति को दर्शाता है।

वि1 ब्रिटेन टीका भारत

भारत से टीके आने से गरीब देशों के लिए इनकी आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा:ब्रिटेन

लंदन, ब्रिटेन के टीका मंत्री ने शुक्रवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उनके देश को भारत से जो कोविड-19 के टीके मिल रहे हैं, वे गरीब देशों के लिए थे।

वि11 इराक पोप शिया धर्मगुरु

पोप फ्रांसिस ने इराक के शीर्ष शिया धर्मगुरु से मुलाकात की

नजफ (इराक), शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देने के लिए पोप फ्रांसिस ने शिया समुदाय के सबसे वरिष्ठ धर्मगुरुओं में से एक अयातुल्ला अली अल-सिस्तानी से शनिवार को इराक के नजफ शहर में मुलाकात की।

खेल1 खेल बैडमिंटन भारत

श्रीकांत, सात्विक, चिराग स्विस ओपन के सेमीफाइनल में

बासेल, पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत स्विस ओपन बैडमिंटन पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी युगल वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई ।

खेल8 खेल भारत लीड लंच

सुंदर चार रन से शतक से चूके, भारत के 365 रन

अहमदाबाद, आठवें नंबर पर उतरकर परिपक्व बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर पहले टेस्ट शतक से चार रन से चूक गए लेकिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ले ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app