दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: January 12, 2021 02:15 PM2021-01-12T14:15:00+5:302021-01-12T14:15:00+5:30

Headlines till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर दो बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि42 न्यायालय किसान

समस्या को हल करने के लिए हमें कानून को निलंबित करने का अधिकार: न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कोई ताकत उसे नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए समिति का गठन करने से नहीं रोक सकती तथा उसे समस्या का समाधान करने के लिए कानून को निलंबित करने का अधिकार है।

दि9 टीका चौथी लीड परिवहन

पुणे से कोविड-19 के टीके लेकर पहला विमान दिल्ली पहुंचा

नयी दिल्ली/पुणे, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले ‘कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे से दिल्ली पहुंची।

दि45 मोदी लीड युवा संसद

राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन, इसे जड़ से उखाड़ना है: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजनीतिक वंशवाद को लोकतंत्र का ‘‘सबसे बड़ा दुश्मन’’ करार दिया और इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब केवल ‘सरनेम’ के सहारे चुनाव जीतने वालों के दिन लदने लगे हैं।

दि47 रक्षा सेना प्रमुख

पाकिस्तान, चीन मिलकर भारत के लिए खतरा: जनरल नरवणे ने राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों पर कहा

नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और भारत के प्रति उनके कपटपूर्ण बर्ताव को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

दि34 वायरस लीड मामले

भारत में करीब सात महीनों में कोविड-19 के सबसे कम 12,584 नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में करीब सात महीने में 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 12,584 नए मामले सामने आए और इसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,04,79,179 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

प्रादे46 तमिलनाडु स्कूल मुख्यमंत्री

तमिलनाडु में 19 जनवरी से 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे

चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यहां घोषणा की कि 19 जनवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल जाएंगे और प्रत्येक कक्षा में 25 से अधिक छात्र नहीं होंगे।

प्रादे 36 कर्नाटक मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री

कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार कल हो सकता है: मुख्यमंत्री

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार 13 जनवरी को होने की संभावना है और इसमें शामिल होने वाले नए मंत्रियों की सूची शाम को जारी की जाएगी।

वि10 अमेरिका ट्रंप लीड महाभियोग

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग को लेकर प्रतिनिधि सभा में बुधवार को होगा मतदान

वाशिंगटन, कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) पर पिछले सप्ताह हुए हिंसक हमले के मद्देनजर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर डेमोक्रेटिक नेताओं के नियंत्रण वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बुधवार को मतदान होगा।

वि6 मलेशिया आपातकाल

मलेशिया में कोरोना वायरस आपातकाल, संकट में घिरे प्रधानमंत्री को मिल सकती है राहत

कुआलालंपुर, मलेशिया के राजा ने मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए आपातकाल पर मुहर लगा दी है, जिससे कम से कम अगस्त महीने तक संसद निलंबित रहेगी और इससे संकटग्रस्त प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन को पद से हटाने के लिए आम चुनाव करवाने के सभी प्रयासों पर रोक लगा जाएगी और उन्हें राहत मिल जाएगी।

खेल14 खेल वायरस बैडमिंटन लीड भारत

एशियाई चरण: कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद साइना और प्रणय बाहर, कश्यप भी हटने को बाध्य

बैंकॉक, भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को यहां तीसरे दौर के परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटने को बाध्य होना पड़ा। ये दोनों कुछ हफ्ते पहले ही इस घातक संक्रमण से उबरे थे।

खेल10 खेल भारत लीड बुमराह

बुमराह ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हुए, अग्रवाल को नेट पर चोट लगी, अश्विन की पीठ में जकड़न

सिडनी, चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए।

अर्थ 8 अमेरिका सोशल मीडिया शेयर

ट्रंप के बिना ट्विटर के शेयरों में गिरावट, दूसरी टेक कंपनियों के शेयर भी टूटे

वाशिंगटन, अमेरिका में कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसा के चलते सोमवार को सोशल मीडिया और दूसरी टेक कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app