अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: January 4, 2021 02:06 PM2021-01-04T14:06:33+5:302021-01-04T14:06:33+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, चार जनवरी सोमवार अपराह्न दो बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि13 टीकाकरण मोदी

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम होगा शुरू: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औषधि नियामक द्वारा दो टीकों के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है।

दि17 किसान कांग्रेस राहुल

राहुल और प्रियंका ने सरकार पर किसानों के प्रति ‘क्रूरता का व्यवहार’ करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार एवं किसान संगठनों के बीच नए दौर की बातचीत से पहले सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार सर्दी एवं बारिश के बीच सड़कों पर बैठे किसानों के प्रति क्रूरता का व्यवहार कर रही है।

अर्थ8 रिलायंस कृषि कानून

रिलायंस ने कहा, कृषि कानूनों से उसका कोई लेना-देना नहीं

नयी दिल्ली, देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि वह न तो किसानों से खाद्यान्नों की सीधी खरीद करती है और न ही वह अनुबंध पर खेती के व्यवसाय में है।

दि15 निशंक जेईई एडवांस

निशंक सात जनवरी को जेईई एडवांस की तिथि, आईआईटी में दखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे

नयी दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बृहस्पतिवार सात जनवरी को जेईई एडवांस 2021 की तिथि और आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे ।

दि14 वायरस दूसरी लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 16,504 नए मामले, नमूनों के संक्रमित आने की दर गिरकर 5.89 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली, भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए, जिनमें से 99.46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 5.89 प्रतिशत हो गई है।

वि13 अमेरिका कांग्रेस लीड पेलोसी

नैंसी पेलोसी फिर चुनी गईं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर

वाशिंगटन, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की दिग्गज सांसद नैंसी पेलोसी फिर से प्रतिनिधि सभा की स्पीकर चुनी गईं।

वि2 नाइजर हमला

नाइजर में आतंकवादियों ने दो गांवों पर हमला कर कम से कम 100 लोगों की हत्या की

नियामे, इस्लामी आतंकवादियों ने माली से लगने वाली नाइजर की सीमा पर स्थित दो गांवों पर हमला करके कम से कम 100 लोगों की हत्या कर दी। नाइजर के प्रधानमंत्री ने रविवार को यह कहा।

खेल12 खेल हॉकी भारत

ओलंपिक से पहले कई मानसिक चुनौतियों के लिये तैयार रहना चाहिए : मनप्रीत

नयी दिल्ली, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनकी टीम को तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले कई बाधाओं का सामना करने के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए।

खेल8 खेल भारत दर्शक

सिडनी टेस्ट के लिये केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति

सिडनी, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app