दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: October 26, 2021 02:27 PM2021-10-26T14:27:03+5:302021-10-26T14:27:03+5:30

Headlines till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

दि8 वायरस लीड मामले

देश में पिछले 238 दिन में कोविड-19 के सबसे कम नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है।

दि19 कांग्रेस सोनिया बैठक

सोनिया ने पार्टी में अनुशासन और एकजुटता पर जोर दिया, मोदी सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के भीतर अनुशासन एवं एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि पार्टी में राज्य स्तर के नेताओं के बीच नीतिगत मुद्दों पर स्पष्टता एवं समन्वय का अभाव दिखता है।

दि22 न्यायालय लीड लखीमपुर

लखीमपुर खीरी हिंसा: न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को गवाहों को संरक्षण प्रदान करने का दिया निर्देश

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के गवाहों को संरक्षण प्रदान करने का मंगलवार को निर्देश दिया। इस हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

प्रादे37 महाराष्ट्र राकांपा लीड मलिक

समीर वानखेड़े ने गैरकानूनी तरीके से फोन टैप कराए: नवाब मलिक का आरोप

मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गैरकानूनी रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया और कहा कि वह अधिकारियों के ‘गलत कार्यों’ पर एक पत्र एजेंसी के प्रमुख को सौंपेंगे।

प्रादे46 कश्मीर लीड ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ग्रेनेड हमले में छह आम नागरिक घायल

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किए एक ग्रेनेड हमले में एक महिला सहित छह आम नागरिक घायल हो गए।

प्रादे34 गुजरात अदालत मादक पदार्थ

मुंद्रा बंदरगाह मादक पदार्थ मामला: अफगानिस्तान के नागरिक को तीन दिन की एनआईए की हिरासम में भेजा गया

अहमदाबाद, शहर की एक विशेष अदालत ने पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी के मामले में अफगानिस्तान के एक नागरिक को तीन दिन की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है।

अर्थ3 फेसबुक मुनाफा

सबुक का मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा

मेनलो पार्क (अमेरिका), सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने बताया कि जूलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध आय 17 फीसदी बढ़कर 9.19 अरब अमेरिकी डॉलर या 3.22 डॉलर प्रति शेयर हो गई।

वि11 अमेरिका ड्रोन हमला

सीरिया सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले के पीछे ईरान का हाथ : अधिकारी

वाशिंगटन, अमेरिका के अधिकारियों का मानना है पिछले सप्ताह दक्षिण सीरिया में उनकी सैन्य चौकी पर हुए ड्रोन हमले के पीछे ईरान का हाथ था। इस सैन्य चौकी में अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।

खेल5 खेल टी20 सना भारत पाक

कोहली ने पूरी खेल भावना से हार स्वीकार की : सना मीर

दुबई, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर का मानना है कि विराट कोहली हार को पूरी खेल भावना से स्वीकार करने में भी आदर्श खिलाड़ी हैं जिससे भारतीय कप्तान के सुरक्षा भाव का भी पता चलता है।

वि9 अमेरिका हिंदू विरासत माह

अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के तौर पर मना रहे हैं अमेरिकी

वाशिंगटन, अमेरिका के लोग अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में मना रहे हैं और देश के 50 राज्यों में से 20 से अधिक राज्यों और 40 से अधिक शहरों ने इसके बारे में घोषणाएं जारी की हैं। समुदाय के नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app