अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 21, 2021 02:21 PM2021-09-21T14:21:44+5:302021-09-21T14:21:44+5:30

Headlines of 2 pm | अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 21 सितंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि6 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 26,115 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 26,115 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,09,575 रह गई है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है।

वि16 अफगान तालिबान लीड मंत्रिमंडल

तालिबान ने उप मंत्रियों की सूची जारी की, किसी भी महिला को नहीं मिली जगह

काबुल, तालिबान ने मंगलवार को उप मंत्रियों की एक सूची की जारी की, जिसमें किसी भी महिला का नाम शामिल नहीं है।

प्रादे22 उप्र गिरि योगी मुख्यमंत्री

योगी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के दर्शन किए

प्रयागराज (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से जु़ड़े हर पहलू का खुलासा होगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

प्रादे41 कश्मीर लीड हेलीकॉप्टर

उधमपुर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल

जम्मू, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार दो पायलट घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दि9 महंत शिवसेना

शिवसेना ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की

नयी दिल्ली, महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया गया है। उन्होंने शीर्ष संत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की।

प्रादे34 उप्र लीड योगी सपा

सपा और बुद्धि नदी के दो किनारे हैं : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘सपा और बुद्धि तो नदी के दो किनारे हैं’’ और प्रदेश एवं देश की जनता उनके ट्वीट पर हंस रही है।

अर्थ10 गडकरी चीन राजमार्ग

हाल के दिनों में चीनी कंपनियों ने भारत में राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश नहीं किया है: गडकरी

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चीनी कंपनियों ने हाल के दिनों में भारत में राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश नहीं किया है।

प्रादे13 कश्मीर आईडी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ने आईईडी का पता लगाया, एक बड़े हादसे को टाला

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के उच्च सुरक्षा वाले गोगो इलाके में सुरक्षा बलों ने समय पर एक आईईडी का पता लगा कर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

अर्थ4 सेबी रिलायंस इंडस्ट्रीज

सेबी ने कथित गलत वित्तीय घोषणा मामले में आरआईएल के खिलाफ न्याय निर्णय की कार्यवाही बंद की

नयी दिल्ली, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 13 साल से ज्यादा पुराने वित्तीय परिणामों में प्रति शेयर घटी हुई आय की कथित गलत घोषणा से संबंधित मामले में उस पर कोई जुर्माना लगाए बिना न्यायिक कार्यवाही का निपटारा कर दिया है।

वि8 जयशंकर ट्रुस बैठक

जयशंकर ने अपने ब्रितानी समकक्ष के साथ बैठक में कोविड-19 पृथक-वास का मुद्दा उठाया

न्यूयॉर्क, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन की नवनियुक्त विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रुस के साथ अपनी बैठक के दौरान कोविड-19 संबंधी पृथक-वास के मामले के ‘‘शीघ्र समाधान’’ का आग्रह किया और अफगानिस्तान में हालात एवं हिंद प्रशांत में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की।

खेल8 खेल भारत महिला परिणाम

आस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया

मैकॉय, आस्ट्रेलिया ने पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app