अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: November 6, 2021 02:14 PM2021-11-06T14:14:24+5:302021-11-06T14:14:24+5:30

Headlines of 2 pm | अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, छह नवंबर शनिवार को अपराह्न दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि11 दिल्ली हवा लीड मौसम

दिल्ली में तेज हवा की वजह से प्रदूषण में आंशिक कमी

नयी दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार हुआ और अगले दो दिनों में हवा और साफ होने की उम्मीद है।

दि10 राहुल एलपीजी

मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 10,929 नए मामले, 392 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई। वहीं, संक्रमण से 392 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई।

प्रादे8 गोवा समुद्री सम्मेलन

तीसरा गोवा समुद्री सम्मेलन रविवार से,हिंद महासागर क्षेत्र के 12 नौसेना प्रमुख लेंगे हिस्सा

पणजी, गोवा समुद्री सम्मेलन का तीसरा सत्र सात से नौ नवंबर के बीच यहां आयोजित किया जा रहा है। पहुंच बढ़ाने संबंधी भारतीय नौसेना की इस पहल में हिंद महासागर क्षेत्र में गैर पारंपरिक खतरों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

प्रादे25 महाराष्ट्र देशमुख जांच

प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत समाप्त होने पर स्वास्थ्य जांच के बाद देशमुख को अदालत ले जाया गया

मुंबई, धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत समाप्त होने पर विशेष अदालत ले जाने से पहले शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य जांच की गई।

प्रादे18 कर्नाटक पैगंबर मामला

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में व्यक्ति पर मामला दर्ज

मंगलुरु, सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वि6 ऑस्ट्रेलिया चंद्रमा रोवर पानी

चांद पर पानी की तलाश के लिए 2024 में रोवर भेजेगा ऑस्ट्रेलिया

(यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी में वरिष्ठ लेक्चरर जोशुआ चाऊ)

सिडनी, पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी ने नासा के साथ एक समझौते के तहत 2026 तक चंद्रमा पर ऑस्ट्रेलिया निर्मित रोवर भेजने की योजना की घोषणा की थी। रोवर ऑक्सीजन युक्त चंद्रमा की मिट्टी को एकत्र करेगा, जिसका उपयोग अंततः अंतरिक्ष में मानव जीवन के सहयोग में मदद के लिए किया जा सकता है।

वि4 संयुक्त राष्ट्र इथियोपिया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इथियोपिया में संघर्ष तत्काल रोकने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इथियोपिया में तेज होते संघर्ष के प्रसार को रोकने और युद्ध प्रभावित टिगरे क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी भुखमरी से निपटने के लिए निर्बाध मानवीय सहायता की अपील की।

खेल3 खेल तारक निधन

दिल्ली क्रिकेट जगत के ‘गुरू द्रोण’ तारक सिन्हा का निधन

नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट को कई अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देने वाले मशहूर कोच तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद यहां शनिवार की सुबह निधन हो गया ।

खेल1 खेल बैडमिंटन भारत

लक्ष्य हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में

सारब्रकेन (जर्मनी), भारत के लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को तीन गेम के मुकाबले में हराकर हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

खेल2

खेल निशानेबाजी भारत

भाकर और फोरोगी ने प्रेसिडेंट्स कप एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता

व्रोक्लॉ, छह नवंबर भारत की अनुभवी निशानेबाज मनु भाकर और ईरान के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जावेद फोरोगी ने पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है ।

खेल8 खेल टी20 भारत बातचीत

जीत के बाद स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में गए भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इसे ‘अनमोल’ कहा

दुबई, कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मैच स्कॉटलैंड पर आठ विकेट से जीत के बाद अपने अनुभव स्कॉटलैंड के क्रिकेटरों के साथ बांटे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app