रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: April 3, 2021 09:32 PM2021-04-03T21:32:00+5:302021-04-03T21:32:00+5:30

Headlines at 9pm | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल शनिवार रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :-

दि32गृह मंत्रालय पंजाब मजदूर

मानव तस्करी पर अपने पत्र को किसान आंदोलन से जोड़ने की गृह मंत्रालय ने आलोचना की

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब से बचाए गए 58 ‘‘बंधुआ मजदूरों’’ की दुर्दशा पर पंजाब सरकार को लिखे गए अपने पत्र को किसान आंदोलन से जोड़ने की मीडिया में आई खबरों को ‘‘तोड़-मरोड़ कर पेश करने’’ और ‘‘गुमराह’’ करने वाला करार दिया। साथ ही गृह मंत्रालय ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नियमित संवाद का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

दि37 एडीआर बंगाल चुनाव उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के 22 फीसद उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों की जानकारी दीःएडीआर

नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में चुनाव मैदान में मौजूद 372 उम्मीदवारों में 22 फीसद ने हलफनामों में अपने विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित रहने की घोषणा की है। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी।

दि24आयोग असम सरमा प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने हिमंत विश्व सरमा के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध की अवधि घटाई

नयी दिल्ली,चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंत विश्व सरमा पर चुनाव प्रचार प्रतिबंध की अवधि 48 घंटे से कम कर 24 घंटे कर दी। उन्होंने चुनाव आयोग को आश्वासन दिया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करेंगे, जिसके बाद प्रचार प्रतिबंध की अवधि घटाई गई।

प्रादे95 बंगाल मोदी रैली

ममता की ‘‘अवरोधकारी मानसिकता’’ के कारण पश्चिम बंगाल नौकरियों, उद्योगों से वंचित: मोदी

हरिपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ‘‘अवरोधकारी मानसिकता’’ के कारण पश्चिम बंगाल उद्योगों और नौकरियों से वंचित रहा।

प्रादे140महाराष्ट्र वायरस लीड ठाकरे

आक्सीजन की पूरी आपूर्ति चिकित्सकीय इस्तेमाल के लिए निर्धारित कर सकती है महाराष्ट्र सरकार: ठाकरे

मुंबई, इस वक्त जबकि देश में कोविड-19 के दैनिक मरीजों में से आधे से अधिक संक्रमित महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक इस्तेमाल के लिए तय आक्सीजन आपूर्ति को भी चिकित्सकीय उपयोग के लिए निर्धारित करने पर विचार कर रही है।

प्रादे117बंगाल ममता वीडियो

ममता के चोटिल पैर को आगे-पीछे करने का वीडियो सामने आने के बाद तृणमूल-भाजपा में वाकयुद्ध

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए प्लास्टर लगे अपने पैर को आगे-पीछे करती नजर आ रही हैं।

प्रादे125छत्तीसगढ़ नक्सल दूसरी लीड शहीद

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच जवान शहीद, 12 घायल

रायपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए जबकि 12 अन्य जवान घायल हुए हैं।

प्रादे90केरल चुनाव राहुल

‘प्रधानमंत्री कभी माकपा मुक्त भारत क्यों नहीं कहते?’: राहुल गांधी

कोइलांडी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिए जाने पर उनकी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी को केवल कांग्रेस से ही समस्या है, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से नहीं।

वि21वायरस ब्रिटेन एस्ट्राजेनेका

ब्रिटेन के नियामक ने एस्ट्राजेनेका टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की

लंदन, ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की है लेकिन जोर दिया है कि किसी खतरे की तुलना में टीके के फायदे अधिक हैं।

अर्थ17 वायरस हवाईअड्डा- जुर्माना

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियो पर हवाईअड्डे पर 1,000 रुपये का जुर्माना

मुंबई, मुंबई हवाईअड्डे ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर एक अप्रैल से तुरंत जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस बारे में चेतावनी जारी की थी।

अर्थ10वायरस चीन- भारत अंकुश

चीन स्थित भारतीय कंपनियां कोविड-19 की वजह से लागू यात्रा अंकुशों को लेकर चिंतित

बीजिंग, चीन में काम कर रही भारतीय कंपनियों और उद्योगों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने यहां कोविड-19 की वजह से लागू वीजा और यात्रा अंकुशों के जारी रहने पर चिंता जताई है। इन कार्यकारियों का कहना है कि अंकुशों की वजह से उनकी गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

खेल11खेल वायरस आईपीएल अक्षर

अक्षर पटेल कोविड-19 से संक्रमित

नयी दिल्ली, भारत और दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।

खेल18खेल आईपीएल वायरस लीड मुंबई

कोविड-19 मामले बढ़ने के बाद भी बीसीसीआई को मुंबई में आईपीएल की मेजबानी का भरोसा

मुंबई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मुंबई में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद 10 से 25 अप्रैल के बीच इस शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन का भरोसा है और उसका कहना है कि इतने कम समय में वैकल्पिक स्थल पर ‘बायो-बबल’ बनाना संभव नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app