मुख्य समाचार रात नौ बजे

By भाषा | Published: January 18, 2021 09:16 PM2021-01-18T21:16:08+5:302021-01-18T21:16:08+5:30

Headlines at 9 pm | मुख्य समाचार रात नौ बजे

मुख्य समाचार रात नौ बजे

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 18 जनवरी भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं...

दि54 टीका स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में 3,81,305 लोगों का हुआ टीकाकरण, प्रतिकूल असर के 580 मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में अब तक 3,81,305 लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके दिए गए हैं और टीके के बाद प्रतिकूल असर के 580 मामले आए हैं।

प्रादे123 बंगाल तीसरी लीड ममता

ममता ने नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देने का किया ऐलान, अधिकारी ने चुनौती स्वीकार की

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी और दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए सोमवार को ऐलान किया कि वह उनके गढ नंदीग्राम से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

दि56 न्यायालय न्यायाधीश वार्ता

न्यायमूर्ति ईश्वरैया का न्यायालय में दावा: बेनामी सौदों में एक पीठासीन न्यायाधीश के संबंधी शामिल

नयी दिल्ली, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश वी ईश्वरैया ने उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया है कि शीर्ष अदालत के एक ‘वरिष्ठ पीठासीन न्यायाधीश के रिश्तेदार अमरावती भूमि घोटाले के ‘बेनामी सौदे’ में शामिल हैं तथा वह इस बारे में और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रहे थे।

दि15 न्यायालय लीड किसान

यह कानून-व्यवस्था का मामला है: ट्रैक्टर रैली रोकने संबंधी याचिका पर न्यायालय ने कहा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा कि 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है और यह फैसला करने का पहला अधिकार पुलिस को है कि राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।

दि18 अदालत दिल्ली व्हाट्सऐप

यदि आप नई नीति स्वीकार नहीं करना चाहते, तो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करें: अदालत

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि ‘व्हाट्सऐप’ की नई निजता नीति स्वीकार करना ‘स्वैच्छिक’’ है और यदि कोई इसकी शर्तों एवं नियमों से सहमत नहीं है, तो वह इसका इस्तेमाल नहीं करने का विकल्प चुन सकता है।

दि51 गणतंत्र दिवस परेड लीड राफेल

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा राफेल विमान

नयी दिल्ली, भारतीय वायुसेना में हाल ही में शामिल राफेल लड़ाकू विमान 26 जनवरी को भारत की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा और फ्लाईपास्ट का समापन इस विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में उड़ान भरने से होगा। यह जानकारी भारतीय वायुसेना ने सोमवार को दी।

दि53 भारत फ्रांस युद्धाभ्यास

भारतीय और फ्रांसीसी वायुसेना बुधवार से जोधपुर में पांच दिवसीय अभ्यास करेगी

नयी दिल्ली, भारत और फ्रांस जोधपुर के नजदीक बुधवार से पांच दिवसीय विशाल हवाई सैन्य अभ्यास करेंगे।

दि21 वायरस उपचाराधीन मरीज

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब 50 गुना : मंत्रालय

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसे एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए यह जानकारी दी।

दि24 दिल्ली स्कूल लीड खुले

दिल्ली में करीब 10 महीने बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुले स्कूल

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में करीब 10 महीने बाद सोमवार को खुले स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों का गुब्बारों, फूलों, सेनिटाइजर और मुस्कुराते चेहरों के साथ स्वागत किया गया।

दि26 न्यायालय माल्या

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं: केन्द्र

नयी दिल्ली, केन्द्र ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि बैंकों का अरबों रूपए का कर्ज नहीं चुकाने के आरोपी भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से भारत लाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन इसमें कुछ बिन्दुओं पर चल रही कानूनी कार्यवाही की वजह से विलंब हो रहा है। विजय माल्या, बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैकों का नौ हजार करोड़ रूपए से भी अधिक बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के मामले में आरोपी है।

प्रादे19 गुजरात मोदी लीड मेट्रो

देश के 27 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज्यादा के मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है: मोदी

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बीते छह वर्ष में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से पता चलता है कि वर्तमान सरकार किस गति से विकास की योजनाओं को अमली जामा पहना रही है।

प्रादे112 महाराष्ट्र तांडव माफी

‘तांडव’ के निर्माताओं ने माफी मांगी, कहा भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं

मुंबई, अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित ‘तांडव’ वेब सीरीज के एक दृश्य को लेकर शुरू हुए विवाद के मामले में इसके निर्माताओं ने सोमवार को बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

प्रादे98 टीका व्यक्ति दूसरी लीड मौत

मुरादाबाद में कोविड-19 का टीका लगवाने के एक दिन बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत

मुरादाबाद/लखनऊ, कोरोना वायरस का टीका लगवाने के एक दिन बाद यहां 46 वर्षीय महिपाल नामक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण ‘ह्रदय और फेफड़ों संबंधी रोग’ बताया गया है।

प्रादे50 गुजरात रैली दान झड़प

कच्छ में राम मंदिर के चंदे के लिये आयोजित रैली के दौरान झड़प, तीन घायल

गांधीधाम (गुजरात), अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के उद्देश्य से गुजरात के कच्छ जिले में आयोजित रैली के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वि8 रूस नवलनी

मॉस्को उतरते ही नवलनी को हिरासत में लिया गया

मास्को, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एवं विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जर्मनी से रूस में प्रवेश करते समय मास्को हवाईअड्डे पर रविवार को हिरासत में ले लिया गया।

वि15 चीन भारत गणतंत्र दिवस

चीन में भारतीय दूतावास ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम कर्मचारियों तक सीमित किया

बीजिंग, चीन की राजधानी बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने बीजिंग और उसके आसपास के प्रांतों में कोरोना वायरस मामले फिर से सामने आने के मद्देनजर सोमवार को घोषणा की कि इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम केवल उसके कर्मचारियों तक ही सीमित होगा।

अर्थ52 नौवहन चाबहार

भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो हार्बर क्रेन की आपूर्ति की

नयी दिल्ली, भारत ने सोमवार को कहा कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के एक सौदे में ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो मोबाइल हार्बर क्रेन (एमएचसी) की आपूर्ति की है।

अर्थ50 पवनहंस- बिक्री

पवनहंस के लिये बोली लगाने की समयसीमा एक माह बढ़ाकर 18 फरवरी की गई

नयी दिल्ली, सरकार ने पवन हंस के अधिग्रहण के लिये शुरुआती बोली सौंपने की समयसीमा को एक माह बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है।

अर्थ7 चीन लीड अर्थव्यवस्था

वायरस के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत बढ़ी

बीजिंग, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इस दौरान अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश महामारी से परेशान थे।

खेल14 खेल लीड भारत

सिराज के पांच विकेट, बारिश के खलल के बीच भारत को 328 रन का लक्ष्य

ब्रिसबेन, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया को चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर आउट करने के बाद भारत को आखिरी दिन जीत के लिये 324 रन बनाने होंगे ।

खेल32 खेल रीजीजू खेलो

देशभर में जिला स्तर पर खेलों इंडिया के 1000 केन्द्र शुरू करना चाहते हैं: रीजीजू

पुणे, खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि सरकार का इरादा देश भर में जिला स्तर पर 1,000 खेलो इंडिया खेल केंद्र शुरू करने का है।

खेल35 खेल डेविस फाइनल्स

डेविस कप फाइनल्स 11 दिन तक चलेगा, तीन शहरों में हो सकता है आयोजन

लंदन, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने 2021 में डेविस कप फाइनल्स को सात के बजाय 11 दिन तक आयोजित करने का फैसला किया है और वह केवल मैड्रिड के बजाय यूरोप के तीन शहरों में इसका आयोजन करने पर विचार कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app