दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: February 27, 2021 02:48 PM2021-02-27T14:48:46+5:302021-02-27T14:48:46+5:30

Headlines at 2pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 फरवरी शनिवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि11 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 16,488 नए मामले, 113 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं।

अर्थ4 प्रधानमंत्री खिलौना मेला

खिलौना विनिर्माता प्लास्टिक की जगह पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का इस्तेमाल बढ़ाएं : मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खिलौना निर्माताओं से नवप्रवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करने और विनिर्माण में प्लास्टिक का इस्तेमाल घटा कर उसकी जगह पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का उपयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

दि12 दिल्ली लीड आग

दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्टरी में आग, एक की मौत

नयी दिल्ली, दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में शनिवार को तड़के एक फैक्टरी में आग लग गई। घटनास्थल से एक जला हुआ शव बरामद हुआ है।

प्रादे30 पीएसएलवी लीड उल्टी गिनती

पीएसएलवी-सी51/अमेजोनिया-1 मिशन के लिए उल्टी गिनती शुरू

बेंगलुरु, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो, भारत का रॉकेट रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष रवाना होगा।

दि16 एजी पूर्व सीजीआाई

अटॉर्नी जनरल का पूर्व प्रधान न्यायाधीश गोगोई के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की अनुमति देने से इनकार

नयी दिल्ली, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शीर्ष न्यायपालिका के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए पूर्व प्रधान न्यायाधीश और राज्यसभा के सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

प्रादे16 ओडिशा अदालत चिटफंड

अदालत ने सीशोर समूह की कंपनियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया

कटक, ओडिशा में एक विशेष अदालत ने राज्य सरकार को सीशोर समूह की कंपनियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

प्रादे21 गुजरात वायरस रात्रि कर्फ्यू

गुजरात के चार प्रमुख शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू 15 दिन के लिए बढ़ाया गया

अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अहमदाबाद सहित राज्य के चार प्रमुख शहरों में लगाया गया रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का निर्यण किया है।

राष्ट्र वि12 संरा म्यांमा

म्यांमा में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करना सभी हितधारकों की प्राथमिकता होनी चाहिएः भारत

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कहा कि म्यांमा में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करना सभी हितधारकों की प्राथमिकता होनी चाहिए और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए। साथ में उसने दक्षिण पूर्व एशियाई देश के नेतृत्व से "शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके" से अपने मतभेदों को हल करने के लिए मिलजुलकर काम करने का आह्वान किया।

वि13 वायरस अमेरिका विधेयक

अमेरिका में प्रतिनिधि सभा ने 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज को मंजूरी दी

वाशिंगटन, अमेरिका में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज संबंधी विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी।

वि4 अमेरिका मोदी पुरस्कार

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार

वाशिंगटन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में ‘सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व’ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

खेल11 खेल लीड बुमराह

बुमराह निजी कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

अहमदाबाद, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम से रिलीज किया गया है ।

खेल6 खेल जिम्नास्टिक मान्यता

दस साल बाद मिली जिम्नास्टिक महासंघ को खेल मंत्रालय से मान्यता

नयी दिल्ली, खेल मंत्रालय ने गुटबाजी के शिकार भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ को दस साल बाद मान्यता दे दी है और नवंबर 2019 में अध्यक्ष पद पर सुधीर मित्तल के चुनाव को रिकॉर्ड में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app