अपराह्न ढाई बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: February 24, 2021 03:00 PM2021-02-24T15:00:13+5:302021-02-24T15:00:13+5:30

Headlines at 2:30 PM | अपराह्न ढाई बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न ढाई बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 24 फरवरी बुधवार को अपराह्न ढाई बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि18 मोदी लीड पीएम किसान

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं किसान: मोदी

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव आया है और वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं।

दि24

न्यायालय लीड सिविल सेवा

यूपीएससी परीक्षा के अतिरिक्त अवसर को लेकर दायर याचिका उच्चतम न्यायालय ने खारिज की

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आखिरी प्रयास में शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों की उन्हें एक और मौका दिए जाने के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

दि25

सीबीआई पशु तस्करी

पशु तस्करी मामले में विनय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने दायर किया पूरक आरोप-पत्र

नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को मवेशियों की तस्करी के एक मामले में पूरक आरोप-पत्र दायर किया और इसमें कोलकाता के कारोबारी विनय मिश्रा को आरोपी बनाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि10 अमेरिका भ्रष्टाचाररोधी पुरस्कार

अमेरिका ने सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज समेत 12 को भ्रष्टाचार रोधी पुरस्कार देने की घोषणा की

वाशिंगटन, अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा हाल में शुरू ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैम्पियंस अवॉर्ड’ के लिए घोषित 12 ‘साहसी’ लोगों में भारत की सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज का नाम भी शामिल है।

वि2 अमेरिका टंडन नामित

बजट विभाग का नेतृत्व करने के लिए केवल नीरा टंडन हैं उम्मीदवार : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, अमेरिका में प्रबंधन एवं बजट विभाग में निदेशक के तौर पर नीरा टंडन को नामित किए जाने का व्हाइट हाउस और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जबरदस्त समर्थन करते हुए उन्हें इस पद के लिए सबसे अधिक उचित उम्मीदवार बताया है।

खेल12 खेल स्टेडियम लीड उद्घाटन

राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया, अब नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम

अहमदाबाद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक नव सज्जित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया जिसका नाम अब देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा ।

खेल8 खेल दूसरी लीड वुड्स

मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

लॉस एंजिलिस, मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स मंगलवार को तड़के यहां एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और डॉक्टरों को उनके दाहिने पैर में लगी गंभीर चोटों के लिये रॉड्स, स्क्रू और पिनें डालनी पड़ी हैं ।

अर्थ8 राजस्थान- लीड बजट

राजस्थान में दो साल में 50,000 भर्तियां होंगी, कृषि क्षेत्र के लिए अगले साल से अलग बजट: गहलोत

जयपुर, राजस्थान सरकार अगले दो साल में 50,000 पदों पर भर्तियां करेगी और अगले साल से कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 के लिये पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुये यह घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app