दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 23, 2021 02:05 PM2021-09-23T14:05:54+5:302021-09-23T14:05:54+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 23 सितंबर बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि15 न्यायालय लीड पेगासस

पेगासस मामला : न्यायालय स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अगले हफ्ते सुनाएगा फैसला

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच के लिए एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति गठित करेगा और इस मामले की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अगले हफ्ते अंतरिम आदेश पारित करेगा।

वि14 मोदी लीड अमेरिेका समुदाय

भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है: मोदी

वाशिंगटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए भारतीय प्रवासियों की प्रशंसा की है।

दि7 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 187 दिन में सबसे कम , 31,923 नए मरीज

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है।

प्रादे33 बंगाल प्रवासी

बंगाल : बस के नहर में गिरने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत

रायगंज (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक बस के नहर में गिरने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी।

प्रादे22 कश्मीर लीड मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात हुई गोलीबारी में शामिल आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वि13 अमेरिका मोदी बैठक

मोदी कमला हैरिस, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे

वाशिंगटन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका की यात्रा के पहले दिन बृहस्पतिवार को आठ बैठकें करने का कार्यक्रम है जिसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात भी शामिल है।

अर्थ8 बंगाल पुरी

पेट्रोल कीमतें कम नहीं हो रहीं, क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहते हैं: पुरी

कोलकाता, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य ईंधन को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं।

अर्थ4 अमेरिका मोदी सीईओ

मोदी भारत में कारोबारी अवसरों पर वैश्विक सीईओ के साथ चर्चा करेंगे

वाशिंगटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक के दौरान भारत में आर्थिक अवसरों को रेखांकित करेंगे।

खेल2 खेल आईपीएल अय्यर

पंत को कप्तान बनाये रखने के टीम के निर्णय का सम्मान करता हूं : अय्यर

दुबई, श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना पसंद है लेकिन वह ऋषभ पंत को 2021 सत्र के आखिर तक कप्तान बनाये रखने के टीम प्रबंधन के निर्णय का सम्मान करते हैं।

खेल11 खेल भारत महिला हेन्स

हेन्स का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध

मैकॉय (आस्ट्रेलिया), शानदार फॉर्म में चल रही आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स की कोहनी में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गयी और उनका भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app