दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 12, 2021 02:18 PM2021-09-12T14:18:35+5:302021-09-12T14:18:35+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 सितंबर रविवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे16 गुजरात रूपाणी लीड बैठक

गुजरात : भाजपा विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री पद पर फैसला होने की उम्मीद

गांधीनगर, गुजरात के अगले मुख्यमंत्री पर असमंसज की स्थिति रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो जाएगी। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वि15 अफगान तालिबान शिक्षा

तालिबान ने लड़कियों, महिलाओं को बिना पुरुषों की मौजूदगी वाली कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी

काबुल, नयी तालिबान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाएं स्नातकोत्तर स्तर सहित सभी स्तर के विश्वविद्यालयों में पढ़ सकती हैं लेकिन कक्षाएं लैंगिक आधार पर विभाजित होनी चाहिए और इस्लामी पोशाक पहनना अनिवार्य होगा।

दि8 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 28,591 नए मामले, 338 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,591 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,32,36,921 पर पहुंच गयी जबकि करीब 6,600 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 रह गयी।

दि10 भारत ऑस्ट्रेलिया वक्तव्य

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में ‘व्यापक और समावेशी सरकार’ की वकालत की

नयी दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए वहां पर ‘व्यापक एवं समावेशी’ सरकार का आह्वान किया है और तालिबान शासन को मान्यता देने के बारे में अपनी अनिच्छा का स्पष्ट संकेत दिया है।

प्रादे30 महाराष्ट्र चुनाव शिवसेना

शिवसेना उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी: संजय राउत

मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और गोवा में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों ने उनकी पार्टी को समर्थन देने की इच्छा जताई है।

वि9 वायरस चीन

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले

बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 20 मामले एक दक्षिणी प्रांत में स्थानीय स्तर पर फैले संक्रमण के हैं जहां अधिकारी प्रकोप को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

अर्थ5 एफपीआई प्रवाह

एफपीआई ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 7,605 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 7,605 करोड़ रुपये डाले हैं।

खेल8 खेल चैपल भारत

भारतीय चयनकर्ताओं को मध्यक्रम में बदलाव करके अश्विन को जगह देने को प्राथमिकता देनी चाहिए: चैपल

नयी दिल्ली, पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को टीम के मध्यक्रम में बदलाव करके दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

अर्थ3 पेंशनभोगी डीए मोदी

पेंशनभोगियों का मोदी से डीए, डीआर का बकाया दिलाने का आग्रह

नयी दिल्ली, भारतीय पेंशनभोगी मंच (बीएमएस) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का बकाया जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। मंच ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

खेल11 खेल आईपीएल धवन

अय्यर की वापसी से मजबूत होगी टीम, अच्छी शुरुआत की जरूरत : धवन

दुबई, दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को कहा कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम और मजबूत होगी जिससे टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान को शानदार तरीके से  आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app