दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 11, 2021 02:34 PM2021-09-11T14:34:13+5:302021-09-11T14:34:13+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 11 सितंबर शनिवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं

दि9 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 33,376 नए मामले, 308 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के 33,376 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,08,330 हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी बढ़कर 3,91,516 पर पहुंच गई है।

दि14 दिल्ली जलभराव दूसरी लीड बारिश

दिल्ली में भारी बारिश से हवाईअड्डे समेत कई इलाकों में जलभराव, पांच विमानों का मार्ग परिवर्तित

नयी दिल्ली, दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया।

दि11 जयशंकर पायने

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पायने के साथ वार्ता की

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिसे पायने से शनिवार को बात की।

प्रादे22 महाराष्ट्र बलात्कार पीड़िता मौत

बलात्कार और वीभत्सता का शिकार हुई पीड़िता की मुंबई के अस्पताल में मौत

मुंबई, मुंबई के उपनगरीय इलाके साकीनाका में बलात्कार और निजी अंगों में लोहे की छड़ डालने की वीभत्सता का शिकार बनी 34 वर्षीय महिला ने यहां नगरपालिका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार तड़के दम तोड़ दिया।

प्रादे21 गुजरात मोदी

दुनिया मान रही है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का समाधान भारत के मानवीय मूल्यों में पाया जा सकता है: मोदी

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज दुनिया यह मानने लगी है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान भारत द्वारा सिखाए गए मानवीय मूल्यों में पाया जा सकता है। उन्होंने हमलों की 20वीं बरसी पर कहा कि ‘9/11’ की तारीख को मानवता पर प्रहार के लिए याद किया जाता है और इसने हमें कई चीजें सिखाई हैं।

प्रादे16 हरियाणा किसान जांच

करनाल गतिरोध खत्म : हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त की घटना में जांच के आदेश दिए

चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने पिछले महीने किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में शनिवार को जांच के आदेश दिए और दोनों पक्षों के बीच विवाद के केंद्र में रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी को अवकाश पर भेज दिया। इसके बाद, किसानों ने कहा कि वह करनाल जिला मुख्यालय के बाहर जारी अपने प्रदर्शन को वापस ले लेंगे।

वि11 अमेरिका बाइडन 9/11 बरसी

9/11 बरसी: बाइडन ने लोगों से एकजुटता की अपील की, तीनों घटनास्थलों पर भी जाएंगे

न्यूयॉर्क, राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 साल पहले, 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के इतिहास में हुए अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए राष्ट्र से सहयोग की उस भावना को पुनः प्राप्त करने की अपील की जो आतंकवादी हमलों के बाद के दिनों में उभरी थी।

वि8 अमेरिका अफगान प्रस्थान

कतर का एक और विमान 19 अमेरिकी नागरिकों के साथ काबुल से रवाना

वाशिंगटन, अमेरिका ने अफगानिस्तान से शुक्रवार को अपने 21 नागरिकों और 11 ग्रीन कार्ड धारकों को सुरक्षित निकाला। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसकी जानकारी दी।

अर्थ1 सीएनजी दाम

अगले महीने 10-11 प्रतिशत बढ़ सकते हैं सीएनजी, पीएनजी के दाम : रिपोर्ट

नयी दिल्ली, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी और पीएनजी (पाइप वाली रसोई गैस) के दाम अक्टूबर में 10-11 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

अर्थ2 टेस्ला इंडिया विनिर्माण

सरकार ने टेस्ला से कहा, पहले भारत में विनिर्माण शुरू करे, फिर कर रियायत पर होगा विचार: सूत्र

नयी दिल्ली, भारी उद्योग मंत्रालय ने अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला से कहा है कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी कर रियायत पर विचार किया जा सकता है।

खेल3 खेल टेनिस ओपन

जोकोविच अमेरिकी ओपन के फाइनल में, कैलेंडर ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर

न्यूयार्क, सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार की रात तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शानदार जीत से अमेरिकी ओपन पुरूष एकल के फाइनल में प्रवेश किया जिससे वह कैलेंडर ग्रैंडस्लैम से केवल एक जीत दूर हैं।

खेल1 खेल टेनिस ओपन युगल

सालीसबरी और राम की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल खिताब जीता

न्यूयार्क, जो सालीसबरी और राजीव राम की जोड़ी ने शुक्रवार को जेमी मरे और ब्रुनो सोरेस की जोड़ी को हराकर अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया।

खेल4 खेल भारत इंग्लैंड गावस्कर

गावस्कर ने रद्द मैच के बदले इंग्लैंड में टेस्ट खेलने की बीसीसीआई की पेशकश का स्वागत किया

मैनचेस्टर, भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की पेशकश की सराहना करते हुए कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app