हजारे ट्रॉफी : उत्तराखंड ने असम को हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया

By भाषा | Published: March 1, 2021 06:01 PM2021-03-01T18:01:41+5:302021-03-01T18:01:41+5:30

Hazare Trophy: Uttarakhand defeated Assam to enter the knockout stage | हजारे ट्रॉफी : उत्तराखंड ने असम को हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया

हजारे ट्रॉफी : उत्तराखंड ने असम को हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया

googleNewsNext

चेन्नई, एक मार्च उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के प्लेट चरण में सिक्किम को 145 रन से हराकर नॉकआउट चरण में जगह बना ली । उत्तराखंड ने बेहतर रनरेट के आधार पर असम को पछाड़ा।

असम ने मिजोरम को 182 रन से हराया ।

उत्तराखंड और असम ने सारे मैच जीते लेकिन उत्तराखंड का रनरेट 3 . 273 था जबकि असम का 1 . 909 रहा ।

मेघालय ने नगालैंड को हराया और वह तीसरे स्थान पर रहा। सिक्किम चौथे, अरूणाचल प्रदेश पांचवें , मिजोरम छठे और मणिपुर सातवें स्थान पर रहा ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई उत्तराखंड टीम के लिये कमल सिंह ने 121 गेंद में 16 चौकों की मदद से 119 रन बनाये जबकि जय बिस्टा ने 67 गेंद में 54 रन की पारी खेली । दोनों ने पहले विकेट के लिये 133 रन जोड़े ।

कमल सिंह ने कप्तान कुणाल चंदेला के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े । उत्तराखंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन बनाये । सिक्किम की टीम जवाब में 50 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाये ।

अन्य मैचों में असम ने आठ विकेट पर 342 रन बनाये जिसमें साहिल जैन ने 86 और देनिश दास ने 85 रन का योगदान दिया ।

मिजोरम की टीम 43 . 5 ओवर में 160 रन पर आउट हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app