ईसीबी पर संस्थागत नस्लवाद के दावे को वापस नहीं लिया है : जॉन होल्डर

By भाषा | Published: June 5, 2021 07:54 PM2021-06-05T19:54:39+5:302021-06-05T19:54:39+5:30

Haven't withdrawn ECB's claim of institutional racism: John Holder | ईसीबी पर संस्थागत नस्लवाद के दावे को वापस नहीं लिया है : जॉन होल्डर

ईसीबी पर संस्थागत नस्लवाद के दावे को वापस नहीं लिया है : जॉन होल्डर

googleNewsNext

लंदन, पांच जून इंग्लैंड के पूर्व अंपायर जॉन होल्डर ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की उसके उस बयान पर आलोचना की जिसमें कहा गया कि उन्होंने और उनके साथी इस्माइल दाउद ने संस्थागत नस्लवाद के अपने दावे को वापस ले लिया है।

होल्डर ने अपने भेदभाव के दावे के बाद ईसीबी पर झूठ बोलने और भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया।

होल्डर ने ‘ईएसएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘ईसीबी के खिलाफ हमारे मामले को कानूनी नियमों के आधार पर खारिज किया गया है। मैंने जो दावे किये थे, उनमें से किसी भी अपने दावे को वापस नहीं लिया है। ’’

उन्होंने का, ‘‘ईसीबी के बयान की भाषा किसी भी पढ़ने वाले को ऐसा प्रतीत करायेगी कि हमने उनके पक्ष को स्वीकार कर लिया है और हम पीछे हट गये हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हम अब भी मानते हैं कि ईसीबी संस्थागत रूप से नस्लवाद करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app