हरमनप्रीत का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव

By भाषा | Published: March 30, 2021 11:52 AM2021-03-30T11:52:32+5:302021-03-30T11:52:32+5:30

Harmanpreet's test positive of Kovid-19 | हरमनप्रीत का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव

हरमनप्रीत का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव

googleNewsNext

पटियाला, 30 मार्च भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव आया है और उनमें इस बीमारी के हल्के लक्षण हैं।

हरमनप्रीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय मैच में चोटिल हो जाने के कारण इसके बाद टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पायी थी। उन्होंने हल्का बुखार आने के बाद सोमवार को अपना परीक्षण करवाया था।

इस खिलाड़ी के करीबी सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उसने स्वयं को घर में ही अलग थलग कर दिया है। उसने कल परीक्षण करवाया था और आज सुबह रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। उसे चार दिनों से हल्का बुखार था और इसलिए परीक्षण करवाना उचित समझा। वह वैसे ठीक है और उसे जल्द स्वस्थ हो जाना चाहिए। ’’

सूत्रों ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान उसका नियमित तौर पर परीक्षण किया जाता रहा है इसका मतलब है कि वह इसके बाद वायरस की चपेट में आयी।’’

भारतीय महिला टीम ने एक साल से भी अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की लेकिन वनडे और टी20 दोनों श्रृंखलाओं में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app