महिला आईपीएल की जरूरत पर जोर दिया हरमनप्रीत ने

By भाषा | Published: October 9, 2021 09:10 PM2021-10-09T21:10:51+5:302021-10-09T21:10:51+5:30

Harmanpreet stressed on the need of women's IPL | महिला आईपीएल की जरूरत पर जोर दिया हरमनप्रीत ने

महिला आईपीएल की जरूरत पर जोर दिया हरमनप्रीत ने

googleNewsNext

गोल्ड कोस्ट, नौ अक्टूबर भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मिली करीबी हार के बाद महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जरूरत पर जोर दिया।

यहां तक कि वनडे श्रृंखला में भी भारतीय टीम करीबी मुकाबलों में हार गयी थी।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर आप देखो कि तहलिया मैकग्रा ने आज किस तरह से बल्लेबाजी की, हम देख सकते हैं कि उन्हें महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) जैसे टूर्नामेंट से आत्मविश्वास मिल रहा है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये तैयार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन आस्ट्रेलिया के लिये खेलने से पहले उसने कई मैच (डब्ल्यूबीबीएल) खेले। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष स्तर पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है जैसे तेज गेंदबाज रेणुका सिंह। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसे इतना ज्यादा अनुभव नहीं है। अगर हमारे पास भी महिला आईपीएल होता तो घरेलू खिलाड़ियों को दबाव भरे हालात में खुद को साबित करने के काफी मौके मिले होते। ’’

रेणुका ने 19वें ओवर में 13 रन लुटा दिये जिससे मैच आस्ट्रेलिया के पक्ष में हो गया। अनुभवी शिखा पांडे ने भी 18वें ओवर में 11 रन लुटाये थे।

डब्ल्यूबीबीएल में इस सत्र में आठ भारतीय खिलाड़ी खेल रही हैं और कुछ खिलाड़ी ब्रिटेन में ‘द हंड्रेड’ में भी खेलीं।

हरमनप्रीत ने पुरूष आईपीएल का उदाहरण दिया जिसमें युवाओं को विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम किसी युवा प्रतिभा को खेलते देखते हैं तो उनके खेल की परिपक्वता को देख सकते हैं। वे कम से 40 से 50 मैच खेल चुके होते हैं। ’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इस समय इसी कारण पिछड़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले अगर हमें आईपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को मिलेगा तो हम भी निश्चित रूप से सुधार करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले उनकी खिलाड़ी डब्ल्यूबीबीएल में 20 से 30 मैच खेल चुकी होती हैं। इससे आपको अनुभव मिलता है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको फायदा मिलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app