हासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील की

By भाषा | Published: April 3, 2021 08:20 PM2021-04-03T20:20:37+5:302021-04-03T20:20:37+5:30

Haasan appealed to cooperate in free and fair elections | हासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील की

हासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील की

googleNewsNext

कोयंबटूर, तीन अप्रैल मक्कल नीधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने शनिवार को चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न होना चाहिए।

उम्मीदवारों को लिखे एक खुले पत्र में हासन ने कहा कि चुनाव न तो युद्ध क्षेत्र है और न ही दो पक्षों के बीच क्रिकेट मैच। उन्होंने कहा कि जीत या हार किसी चुनाव का अंत नहीं है।

हासन कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सही उम्मीदवार चुनने दें।

हासन ने कहा, ‘‘जो भी जीतेगा, वह निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की जीत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app