कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 19, 2020 06:41 PM2020-11-19T18:41:48+5:302020-11-19T18:41:48+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 19 नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ से बृहस्पतिवार को जारी देश-दुनिया की खबरें इस प्रकार है:-

दि51 वायरस केंद्रीय टीम

केंद्र ने निगरानी, जांच के प्रयास मजबूत करने के लिए चार राज्यों में उच्च स्तरीय टीमें भेजीं

नयी दिल्ली, केंद्र ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर के लिए उच्चस्तरीय टीमें रवाना की हैं जहां वे उन जिलों का दौरा करेंगी जहां कोविड​​-19 के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ये टीमें साथ ही संक्रमण के मामलों की रोकथाम, निगरानी, ​​जांच और कुशल नैदानिक ​​प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में राज्यों के प्रयासों को मजबूत करेंगी।

दि38 वायरस वर्धन टीका वितरण

कोविड टीके में स्वास्थ्य कर्मियों व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 टीका वितरण में प्राथमिकता दिया जाना स्वाभाविक है और जब कोई टीका उपलब्ध होगा तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वरीयता दी जाएगी।

दि42 दिल्ली वायरस एमबीबीएस

कोविड: चतुर्थ, पंचम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों और इंटर्न की सेवा ले सकते हैं अस्पताल

नयी दिल्ली, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे सभी अस्पतालों को अधिकृत किया है कि चिकित्सकों के सहयोग के लिए तय मानदेय पर एमबीबीएस के चतुर्थ एवं पंचम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्रों और इंटर्न की सेवाएं ली जा सकती हैं।

दि45 दिल्ली वायरस केजरीवाल

केजरीवाल सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना राशि 500 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये की

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को फेस मास्क नहीं लगाने के लिए जुर्माने की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया।

दि30 दिल्ली वायरस सर्वदलीय

दिल्ली में रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या 18,000 से बढ़ाकर 27,000 की जाएगी : आप विधायक

नयी दिल्ली, दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या 18,000 से बढ़ाकर 27,000 करेगी और महामारी को रोकने के लिए बाजार बंद करने के बारे में निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल बाजार संघों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

दि33 दिल्ली वायरस आईसीयू बेड

कोविड-19 : दिल्ली में करीब 60 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड (बिस्तर) की कमी बढ़ती जा रही है।

दि54 वायरस मामले स्वस्थ दर

देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 से 48,493 और लोगों के स्वस्थ हो जाने से बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों के पांच प्रतिशत से कम हो गयी। पिछले 47 दिनों से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में रोज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।

दि11 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 45,576 नए मामले, 585 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए। वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है।

प्रादे38 महाराष्ट्र वायरस दूसरी लहर

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से जांच बढ़ाने को कहा

पुणे, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताते हुए अधिकारियों से कहा है कि वे अभी निगरानी को कम न करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

प्रादे7 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 19 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4,593 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

प्रादे8 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,058 नए मामले, चार की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,058 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.6 लाख से ज्यादा हो गई।

प्रादे11 अरुणाचल वायरस रिकवरी

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 मरीज ठीक हुए, 41 नए मामले आए

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड​​-19 के 71 और मरीज बीमारी से ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए। प्रदेश में लगातार पांच दिनों से नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे19 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 69 नए मामले, एक की मौत

पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 69 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

खेल2 खेल वायरस अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी पृथकवास पर, एक कोरोना वायरस संक्रमित

केपटाउन, इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को पृथकवास पर रखा गया है क्योंकि उनमें से एक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है।

प्रादे80 उप्र वायरस मामले

उप्र में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत : 2,586 नए मामले सामने आये

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,586 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

वि24 वायरस ऑक्सफोर्ड टीका लीड आयु

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कोविड-19 टीका अधिक आयु के लोगों के लिए ‘उत्साहजनक’

लंदन, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीका 56-69 आयु समूह के लोगों तथा 70 साल से अधिक के बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार करने में कारगर है।

वि26 वायरस जी 20 सम्मेलन

कोरोना के बीच जी-20 के डिजिटल सम्मेलन के फीका रहने के आसार

दुबई, कोरोना वायरस महामारी के साए में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन इसी सप्ताह सऊदी अरब में होने वाला है और इसके अब तक की पारंपरिक बैठकों से हटकर होने के पूरे आसार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app