गावस्कर हमेशा मेरे ‘हीरो’ रहेंगे, कहा तेंदुलकर ने

By भाषा | Published: March 6, 2021 12:37 PM2021-03-06T12:37:20+5:302021-03-06T12:37:20+5:30

Gavaskar will always be my 'hero', said Tendulkar | गावस्कर हमेशा मेरे ‘हीरो’ रहेंगे, कहा तेंदुलकर ने

गावस्कर हमेशा मेरे ‘हीरो’ रहेंगे, कहा तेंदुलकर ने

googleNewsNext

मुंबई, छह मार्च दुनिया के लाखों करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के नायक सचिन तेंदुलकर के प्रेरणास्रोत भारत के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर रहे हैं और वह हमेशा से उनकी तरह बनना चाहते थे ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के पदार्पण के 50 साल पूरे होने पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह बात लिखी।

उन्होंने लिखा ,‘‘ 50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था । उन्होंने अपनी पहली ही श्रृंखला में 774 रन बनाये और हम सभी को एक हीरो मिल गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने वेस्टइंडीज में वह श्रृंखला जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की । अचानक से भारत में क्रिकेट को नये मायने मिल गए । मैं बचपन से यह जानता था कि मुझे किसके जैसा बनना है । आज भी कुछ नहीं बदला है । वह मेरे हीरो आज भी हैं । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर ।’’

अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1 . 0 से और फिर इंग्लैंड को हराया था ।

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ 1971 टीम के सभी सदस्यों को सालगिरह मुबारक । आप सभी ने हमें रास्ता दिखाया और गौरवान्वित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app