बलूचिस्तान टीम के चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, पाकिस्तान टी20 चैम्पियनशिप के मैचों में बदलाव

By भाषा | Published: October 6, 2021 05:34 PM2021-10-06T17:34:14+5:302021-10-06T17:34:14+5:30

Four players of Balochistan team Kovid-19 positive, changes in matches of Pakistan T20 Championship | बलूचिस्तान टीम के चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, पाकिस्तान टी20 चैम्पियनशिप के मैचों में बदलाव

बलूचिस्तान टीम के चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, पाकिस्तान टी20 चैम्पियनशिप के मैचों में बदलाव

googleNewsNext

कराची, छह अक्टूबर बलूचिस्तान टीम के चार खिलाड़ियों को बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के मैचों में बदलाव करने के लिये बाध्य होना पड़ा।

पीसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम नहीं बताये। उसने कहा कि मंगलवार को सभी अन्य प्रतिभागियों और उनके परिवारों के परीक्षण कराये गये थे जिसमें सभी के नतीजे नेगेटिव आये हैं।

पीसीबी ने कहा, ‘‘बलूचिस्तान के चार खिलाड़ियों को 10 दिन के पृथकवास में रखा गया है और अन्य सभी खिलाड़ी जांच में नेगेटिव आये हैं और वे टूर्नामेंट में भाग लेना जारी रखेंगे। ’’

बलूचिस्तान को बुधवार को उत्तरी पंजाब से खेलना था लेकिन अब इस मैच का समय बदल दिया गया है जिससे उत्तरी पंजाब अब दक्षिण पंजाब से खेलेगा।

पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि आगामी टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तानी टीम में चुने गये खिलाड़ी गुरूवार के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे क्योंकि आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app