श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हशान तिलकरत्ने महिला टीम के कोच बने

By भाषा | Published: June 4, 2021 08:05 PM2021-06-04T20:05:08+5:302021-06-04T20:05:08+5:30

Former Sri Lankan batsman Hashan Tillakaratne appointed coach of women's team | श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हशान तिलकरत्ने महिला टीम के कोच बने

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हशान तिलकरत्ने महिला टीम के कोच बने

googleNewsNext

कोलंबो , चार जून बीते जमाने के मध्यक्रम के बल्लेबाज हशान तिलकरत्ने को छह महीने के लिये श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है ।

विश्व कप 1996 विजेता टीम के सदस्य रहे तिलकरत्ने इससे पहले कई पदों पर रह चुके हैं ।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा ,‘‘ श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करता है कि हशान तिलकरत्ने राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच होंगे । यह नियुक्ति एक जून 2021 से प्रभावी होगी ।’’

उनका करार 31 दिसंबर को खत्म होगा लेकिन समझा जाता है कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से नया करार मिलेगा चूंकि फरवरी मार्च में न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप होना है ।

अपने 15 वर्ष के कैरियर में उन्होंने 83 टेस्ट खेलकर 11 शतक समेत 4545 रन बनाये हैं । उन्होंने 200 वनडे भी खेले और 3789 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app