धोखाधड़ी के मामले में पूर्व रणजी खिलाड़ी तेलंगाना में गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 6, 2021 09:02 PM2021-03-06T21:02:24+5:302021-03-06T21:02:24+5:30

Former Ranji player arrested in Telangana in case of fraud | धोखाधड़ी के मामले में पूर्व रणजी खिलाड़ी तेलंगाना में गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में पूर्व रणजी खिलाड़ी तेलंगाना में गिरफ्तार

googleNewsNext

हैदराबाद, छह मार्च आंध्र प्रदेश में एक पूर्व-रणजी क्रिकेटर को कथित तौर पर तेलंगाना के सूचना-प्रोद्योगिकी (आईटी) मंत्री के. टी. रामाराव के फर्जी निजी सचिव बनकर कॉर्पोरेट फर्मों सहित नौ प्रतिष्ठानों के साथ धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को गिरफ्तर किया गया।

शनिवार को जारी पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के लिए 2014 से 2016 तक रणजी ट्राफी खेलने वाले बी नागराजू ने कथित तौर पर कंपनियों, कॉर्पोरेट अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और रियल स्टेट के कारोबारियों के सामने खुद को रामा राव के निजी सचिव के रूप में पेश कर धन की उगाही की।

पुलिस के मुताबिक उसने कारोबारियों से दावा किया कि रामा राव मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उसने यहां एलबी स्टेडियम में होर्डिंग्स लगाने और शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कारोबारियों से पैसे की मांग की। इस दौरान उसने कुल 39,22,400 रुपये की राशि एकत्र की।

रामा राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे है और अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app