ओडिशा के पूर्व क्रिकेट कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड के कारण निधन

By भाषा | Published: May 19, 2021 01:39 PM2021-05-19T13:39:01+5:302021-05-19T13:39:01+5:30

Former Odisha cricket captain Prashant Mohapatra dies due to Kovid | ओडिशा के पूर्व क्रिकेट कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड के कारण निधन

ओडिशा के पूर्व क्रिकेट कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड के कारण निधन

googleNewsNext

भुवनेश्वर, 19 मई ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड-19 के कारण बुधवार को एम्स भुवनेश्वर में निधन हो गया।

एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन मोहंती ने बताया कि 47 वर्षीय मोहपात्रा का चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद सुबह सात बजकर 51 मिनट पर निधन हो गया।

प्रशांत के पिता और राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहपात्रा का भी कोविड-19 के कारण नौ मई को निधन हो गया था। प्रशांत के भाई जसबंत भी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका इसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एक सितंबर 1973 को जन्में प्रशांत दायें हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने 1990 में बिहार के खिलाफ रणजी ट्राफी में पदार्पण किया था। वह दलीप ट्राफी और देवधर ट्राफी में भी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से खेले थे। प्रशांत ने 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 30.08 की औसत से 2196 रन बनाये थे। इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

प्रशांत के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मैच रेफरी नियुक्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app