पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर चंदोरकर ने 100वां जन्मदिन मनाया

By भाषा | Published: November 21, 2020 12:18 PM2020-11-21T12:18:03+5:302020-11-21T12:18:03+5:30

Former First Class Cricketer Chandorkar Celebrates 100th Birthday | पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर चंदोरकर ने 100वां जन्मदिन मनाया

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर चंदोरकर ने 100वां जन्मदिन मनाया

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 21 नवंबर पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर शनिवार को 100 वर्ष के हो गये और वह जन्मदिन का शतक पूरा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये।

चंदोरकर ने सात प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, उन्होंने महाराष्ट्र (1943-44 से 1946-47) और बाम्बे (1950-51) का प्रतिनिधित्व किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले चंदोरकर ने सात मैचों में 155 रन बनाये थे। उन्होंने तीन कैच लेने के साथ दो स्टंप भी किये थे।

प्रो. डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) अन्य दो भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app