तेज गेंदबाज पैट कमिंस आस्ट्रेलिया के नये टेस्ट कप्तान

By भाषा | Published: November 26, 2021 11:01 AM2021-11-26T11:01:15+5:302021-11-26T11:01:15+5:30

Fast bowler Pat Cummins is Australia's new Test captain | तेज गेंदबाज पैट कमिंस आस्ट्रेलिया के नये टेस्ट कप्तान

तेज गेंदबाज पैट कमिंस आस्ट्रेलिया के नये टेस्ट कप्तान

googleNewsNext

मेलबर्न, 26 नवंबर (एपी) पैट कमिंस आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की पूर्णकालिक कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को दोनों घोषणा की । उपकप्तान कमिंस अब टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का चार साल पुराना प्रकाश में आने के बाद पिछले सप्ताह कप्तानी छोड़ दी ।

टेस्ट स्तर पर आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज रे लिंडवाल थे जिन्होंने 1956 में एक टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी । कमिंस आस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान हैं ।

स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटाया गया था । उन्हें दो साल के लिये नेतृत्व दल में शामिल किये जाने पर भी रोक लगा दी गई थी।

कमिंस ने एक बयान में कहा ,‘‘ एशेज से पहले इस जिम्मेदारी को स्वीकार करके मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । उम्मीद है कि मैं टिम पेन के काम को आगे बढा सकूंगा ।’’

पहला टेस्ट आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app