लास एंजिल्स ओलंपिक पर निगाहें, अमेरिका को 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकता है आईसीसी

By भाषा | Published: November 14, 2021 03:38 PM2021-11-14T15:38:38+5:302021-11-14T15:38:38+5:30

Eyes on Los Angeles Olympics, ICC may hand over the hosting of 2024 T20 World Cup to America | लास एंजिल्स ओलंपिक पर निगाहें, अमेरिका को 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकता है आईसीसी

लास एंजिल्स ओलंपिक पर निगाहें, अमेरिका को 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकता है आईसीसी

googleNewsNext

सिडनी, 14 नवंबर अमेरिका के 2024 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावनायें लगायी जा रही हैं क्योंकि आईसीसी की 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट ‘लांच पैड’ के तौर पर काम कर सकता है।

उम्मीद है कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मिलकर मेजबानी करने की संयुक्त बोली को चुन सकता है।

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आईसीसी टूर्नामेंट के अगले चक्र के स्थलों पर फैसला निकट है और वैश्विक फोकस का मतलब होगा कि इन्हें हालिया समय की तुलना में व्यापक तौर पर वितरित किया जाये। ’’

अगर सब योजना के अनुसार चलता है तो बांग्लादेश में हुए 2014 टी20 विश्व कप के बाद यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी न तो भारत और न ही इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया करेंगे।

आईसीसी लंबे समय से उभरते हुए देशों को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार देने के बारे में सोच रहा है।

2024 टी20 विश्व कप में 20 टीमों के होने की उम्मीद है जिसमें 2021 और 2022 चरण (16 टीमों के बीच 45 मैच) की तुलना में 55 मैच कराये जायेंगे।

आईसीसी 2024 और 2031 के बीच कई वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसकी शुरूआत 2024 टी20 विश्व कप से होगी।

आस्ट्रेलिया के इस दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इस महत्वपूर्ण कदम के अलावा अमेरिका को 2024 टूर्नामेंट का मेजबान चुनना ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लंबे इंतजार के लिये ‘लांच पैड’ के तौर पर भी काम करेगा ताकि इस खेल को लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक के बाद 2032 ब्रिसबेन तक जारी रखा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app