टी20 विश्व कप के लिये इरास्मस और केटलबोरो होंगे मैदानी अंपायर, मेनन होंगे टीवी अंपायर

By भाषा | Published: November 12, 2021 06:48 PM2021-11-12T18:48:19+5:302021-11-12T18:48:19+5:30

Erasmus and Kettleborough to be on-field umpires for T20 World Cup, Menon to be TV umpire | टी20 विश्व कप के लिये इरास्मस और केटलबोरो होंगे मैदानी अंपायर, मेनन होंगे टीवी अंपायर

टी20 विश्व कप के लिये इरास्मस और केटलबोरो होंगे मैदानी अंपायर, मेनन होंगे टीवी अंपायर

googleNewsNext

दुबई, 12 नवंबर दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिये शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया जिसमें भारत के नितिन मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभायेंगे।

फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, ‘‘अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2021 फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे। ’’

आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे।

मेनन अपने पहले पुरूष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं जो उनके लिये बड़ी उपलब्धि है।

आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app