आईपीएल का नया कार्यक्रम आने पर नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:53 PM2021-05-11T14:53:58+5:302021-05-11T14:53:58+5:30

England's cricketers will not be able to play on the new schedule of IPL | आईपीएल का नया कार्यक्रम आने पर नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

आईपीएल का नया कार्यक्रम आने पर नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

googleNewsNext

लंदन, 11 मई इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगर आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल नये सिरे से आयोजित होते हैं तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे । ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने यह जानकारी दी ।

आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद लीग पिछले सप्ताह अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई । अब इसे या तो सितंबर के आखिर में टी20 विश्व कप से पहले या नवंबर के मध्य में आयोजित किया जा सकता है ।

इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर दोनों समय व्यस्त होंगे । उन्हें सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान जाना है जबकि टी20 विश्व कप के ठीक बाद एशेज श्रृंखला खेली जायेगी।

जाइल्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ हमारा एफटीपी शेड्यूल काफी व्यस्त है। पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा है ।’’

आईपीएल की विभिन्न टीमों में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं ।

जाइल्स ने कहा ,‘‘हमें नहीं पता कि आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल क्या होगा और ये कब और कहां होंगे । इस सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें टी20 विश्व कप और उसके बाद एशेज श्रृंखला खेलनी है । अपने खिलाड़ियों के कार्यभार का भी ध्यान रखना है।’’

जाइल्स ने इन सुझावों को खारिज किया कि ईसीबी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है जिसने पहले कहा था कि आईपीएल खेलने के कारण उसके खिलाड़ी जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं ।

जाइल्स ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड का परिदृश्य अलग था । उस श्रृंखला का कार्यक्रम जनवरी के आखिर में बना था और तब तक खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app