इंग्लैंड की टीम ने रोबिनसन की माफी स्वीकार की, उसे पूरा समर्थन हासिल: एंडरसन

By भाषा | Published: June 8, 2021 07:39 PM2021-06-08T19:39:20+5:302021-06-08T19:39:20+5:30

England team accepts Robinson's apology, has full support: Anderson | इंग्लैंड की टीम ने रोबिनसन की माफी स्वीकार की, उसे पूरा समर्थन हासिल: एंडरसन

इंग्लैंड की टीम ने रोबिनसन की माफी स्वीकार की, उसे पूरा समर्थन हासिल: एंडरसन

googleNewsNext

लंदन, आठ जून इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि टीम ने नौ साल पहले किशोरावस्था में नस्ली और लिंगभेदी ट्वीट करने के लिए ओली रोबिनसन की माफी सर्वसम्मति से स्वीकार कर ली है और इस निलंबित तेज गेंदबाज को टीम का पूरा समर्थन हासिल है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते टेस्ट पदार्पण करते हुए सात विकेट चटकाने वाले रोबिनसन को देश में क्रिकेट की संचालन संस्थान इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2012-13 के उनके आपत्तिजनक ट्वीट के लिए निलंबित कर दिया है। रोबिनसन हालांकि उन ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर बिना शर्त माफी मांग चुके हैं।

ब्रिटेन की मीडिया से बात करते हुए एंडरसन ने रोबिनसन का समर्थन किया। यह पूछने पर कि क्या टीम ने रोबिनसन की माफी स्वीकार कर ली है या कुछ खिलाड़ी अब भी इसे लेकर असहज हैं, एंडरसन ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे लगता है कि इसे स्वीकार कर लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने सबके सामने माफी मांगी और आप देख सकते हैं कि वह कितना निराश था और एक समूह के रूप में हम सराहना करते हैं कि वह अब बदला हुआ इंसान है। तब से वह काफी परिपक्व हो गया है और उसे टीम का पूरा समर्थन हासिल है।’’

ब्रिटेन के राजनेताओं ने इस भी मुद्दे पर रोबिनसन का समर्थन करते हुए ईसीबी से इस तेज गेंदबाज को निलंबित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है क्योंकि उसे वर्षों पहले किशोरावस्था में गलती की थी।

रोबिनसन के लार्ड्स में टेस्ट पदार्पण के पहले दिन पिछले बुधवार को ये ट्वीट सामने आए थे।

टीम पर खिलाड़ी के निलंबन के असर के बारे में पूछने पर एंडरसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मुश्किल समय है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम इससे सीखने का प्रयास कर रहे हैं।’’

एंडरसन अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते हैं जो पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़कर इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app