इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अपमानजनक ट्वीट के लिये निलंबित

By भाषा | Published: June 7, 2021 09:46 AM2021-06-07T09:46:02+5:302021-06-07T09:46:02+5:30

England pacer Ollie Robinson suspended for derogatory tweet | इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अपमानजनक ट्वीट के लिये निलंबित

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अपमानजनक ट्वीट के लिये निलंबित

googleNewsNext

लंदन, सात जून (एपी) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को 2012—13 में किये गये भेदभावपूर्ण ट्वीट की जांच लंबित रहने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को कहा कि रॉबिन्सन न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।

रॉबिन्सन ने लार्ड्स में खेले गये श्रृंखला के पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने मैच में सात विकेट लिये तथा इंग्लैंड की पहली पारी में 42 रन बनाये।

रॉबिन्सन ने ये ट्वीट तब किये थे जब वह 18 और 19 साल के थे। ये ट्वीट नस्लवादी और लिंगभेद से जुड़े थे। मैच के पहले दिन इन ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही जिसके बाद रॉबिन्सन ने माफी मांगी थी।

ईसीबी ने ससेक्स के इस गेंदबाज के बारे में कहा, ''रॉबिन्सन तुंरत ही इंग्लैंड की टीम को छोड़कर अपनी काउंटी में वापसी करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app