कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंग्लैंड को चुननी पड़ी नयी क्रिकेट टीम

By भाषा | Published: July 6, 2021 04:55 PM2021-07-06T16:55:21+5:302021-07-06T16:55:21+5:30

England had to choose a new cricket team due to corona virus infection | कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंग्लैंड को चुननी पड़ी नयी क्रिकेट टीम

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंग्लैंड को चुननी पड़ी नयी क्रिकेट टीम

googleNewsNext

लंदन, छह जुलाई (एपी) इंग्लैंड की सीमित ओवराों के प्रारूप की मुख्य टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के सात मामले आने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उसे मंगलवार को पूरी तरह से नयी टीम का चयन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिये गये थे, जिसकी जांच में तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । संक्रमण की चपेट में आने वाले किसी का नाम हालांकि नहीं बताया गया है। टीम के बाकी सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये सदस्यों के संपर्क में थे।

इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में मंगलवार को बताया गया कि टीम रविवार से पृथकवास पर है।

इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। पाकिस्तान दौरे की शुरूआत गुरूवार को कार्डिफ में खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच से होगी।

इंग्लैंड की इस नयी टीम में नौ खिलाड़ी ऐसे है जो पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने हैं। बेन स्टोक्स इस टीम के कप्तान होंगे जबकि नियमित कोच क्रिस सिल्वरवुड की टीम में वापसी हो रही है। वह श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान छुट्टी पर थे।

मुख्य टीम के ज्यादातर सदस्यों के 16 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए वापसी करने की संभावना है।

ईसीबी के क्रिकेट निदेशक (पुरुष) एशले जाइल्स ने कहा, ‘‘ हमें मजबूर होकर सभी खिलाड़ियों और प्रबंधन टीम को बदला पड़ा। इसे पूरा करने के लिए जिस तरह हर कोई एकजुट हुआ उस पर मुझे गर्व है।’’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पॉजिटिव आये ज्यादातर सदस्यों में से अधिकांश में इसके लक्षण नहीं है, लेकिन कुछ लोग अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘ हम वायरस के डेल्टा प्रकार के खतरों और जैव-सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने के खतरे से वाकिफ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों की भलाई के लिए रणनीतिक विकल्प अपनाया।’’

कार्डिफ में टीम में शामिल होने से पहले खिलाड़ियों के 18-सदस्यीय दल और कर्मचारियों को कोविड-19 के जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी।

इंग्लैंड की संशोधित (नयी) टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कार्से, जैक क्राउली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट , जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app