इंग्लैंड में जन्मे इंगलिस को एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के लिए मौका मिलने की उम्मीद

By भाषा | Published: November 29, 2021 04:04 PM2021-11-29T16:04:03+5:302021-11-29T16:04:03+5:30

England-born Inglis hopeful of getting chance for Australia in Ashes series | इंग्लैंड में जन्मे इंगलिस को एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के लिए मौका मिलने की उम्मीद

इंग्लैंड में जन्मे इंगलिस को एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के लिए मौका मिलने की उम्मीद

googleNewsNext

गोल्ड कोस्ट, 29 नवंबर (एपी)  जोश इंगलिस ने अपना बचपन इंग्लैंड का समर्थन करते हुए बिताया और उन्हें 2005 में खेली गयी एशेज श्रृंखला की यादें ताजा है जिसने ऑस्ट्रेलिया के प्रभुत्व को खत्म किया था।

इंग्लैड में जन्म यह क्रिकेटर अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के लिए तैयार हैं । पूर्व कप्तान टिम पेन के हटने के बाद इंगलिस और अनुभवी एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर की दावेदारी पेश कर रहे है।

इंगलिस का जन्म लीड्स में हुआ था, लेकिन किशोरावस्था में वे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में बस गये थे। उन्होंने वहां खुद को घरेलू क्रिकेट प्रणाली में स्थापित किया। ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता, शेफील्ड शील्ड में पिछले सत्र में उनका औसत 73.12 था।

उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘ एक बच्चे के तौर पर मैंने जाहिर है कि इंग्लैंड का समर्थन किया था। लेकिन अब चीजें बदल गयी है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार जब आप पेशेवर क्रिकेट में अपना रास्ता बनाना शुरू कर देते हैं, तो किसी देश के लिए खेलने की कोशिश करना और उनका समर्थन नहीं करना काफी कठिन होता है। तो हाँ, इस मामले में बहुत जल्दी बदलाव आया है।’’

पांच मैचों की एशेज श्रृंखला का पहला मुकाबला आठ दिसंबर को गाबा (ब्रिस्बेन) में खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app