इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

By भाषा | Published: January 18, 2021 12:36 PM2021-01-18T12:36:13+5:302021-01-18T12:36:13+5:30

England beat Sri Lanka by seven wickets in first Test | इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

googleNewsNext

गॉल, 18 जनवरी (एपी) जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस के बीच 52 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया ।

इंग्लैंड को जीत के लिये आखिरी दिन 36 रन की जरूरत थी । श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था ।

इंग्लैंड ने कल तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला।

बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाये ।

बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया ।

इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाये थे । श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाये ।

दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जायेगा । इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की श्रृंखला 3 . 0 से जीती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app