ईसीबी को 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के नुकसान की आशंका, अपने स्टाफ में कर सकता है 25 प्रतिशत तक की कमी

England and Wales Cricket Board: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के संभावित नुकसान की आशंका है

By भाषा | Published: August 6, 2020 05:13 PM2020-08-06T17:13:50+5:302020-08-06T17:14:35+5:30

England and Wales Cricket Board to face 182m pound financial loss: Report | ईसीबी को 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के नुकसान की आशंका, अपने स्टाफ में कर सकता है 25 प्रतिशत तक की कमी

ईसीबी को कोरोना की वजजह से भारी नुकसान की आशंका है, करेगा स्टाफ में कटौती (ECB)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 10 करोड़ 60 लाख पाउंड का नुकसान होने की आशंकाईसीबी अपने स्टाफ में 25 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है

लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खर्चों में कटौती के लिए कई कदम उठाने की तैयारी में है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण उसे 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के संभावित नुकसान की आशंका है। द गार्डियन की खबर में यह दावा किया गया है।

ईसीबी ने 18 प्रथम श्रेणी काउंटी और काउंटी बोर्ड के साथ बुधवार को बैठक की जहां उसने सूचित किया कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 10 करोड़ 60 लाख पाउंड का नुकसान होने की आशंका है।

ईसीबी को 18 करोड़ 20 लाख पाउंड नुकसान की आशंका

समाचार पत्र की खबर के अनुसार, ‘‘इन आंकड़ों के अनुसार माना जा रहा है कि पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाकी सत्र का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजन होगा जिसमें पाकिस्तान दौरा और सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का छह मैचों के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट का दौरा शामिल है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘लेकिन चेताया गया है कि अगर इनमें से कोई मैच रद्द होते हैं या ईसीबी अगले साल भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे की टिकट बेचने में नाकाम रहता है तो नुकसान सात करोड़ 60 लाख पाउंड तक बढ़ सकता है।’’

समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा है कि ईसीबी अपने स्टाफ में 25 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है। कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ईसीबी में 379 कर्मचारी थे। 

Open in app