डुप्लेसिस को उम्मीद नहीं थी पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने की

By भाषा | Published: January 21, 2021 02:45 PM2021-01-21T14:45:28+5:302021-01-21T14:45:28+5:30

Duplessis did not expect to play Test cricket in Pakistan | डुप्लेसिस को उम्मीद नहीं थी पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने की

डुप्लेसिस को उम्मीद नहीं थी पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने की

googleNewsNext

इस्लामाबाद, 21 जनवरी (एपी) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को पिछले चार साल में पाकिस्तान का दो बार दौरा करने के बावजूद इस देश में इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं थी।

डुप्लेसिस ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डिजीटल चैनल से कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसकी मुझे अपने करियर के दौरान उम्मीद नहीं थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि यहां सीमित ओवरों की क्रिकेट हो रही है लेकिन मुझे नहीं पता था कि यहां इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी।’’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मैं इसके लिये तैयार हूं और उम्मीद है कि यह 13 साल पहले जैसी ही होगी। विकेट सपाट हैं और इसलिए हम बल्लेबाज कुछ रन बना सकते हैं। ’’

दक्षिण अफ्रीका 13 साल में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसमें यह 36 वर्षीय बल्लेबाज उसकी बल्लेबाजी का मुख्य आधार होगा। पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में जबकि दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलिपंडी में शुरू होगा।

डुप्लेसिस ने 2017 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब उन्होंने टी20 श्रृंखला के लिये विश्व एकादश की अगुवाई की थी। वह पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सुपर लीग प्लेऑफ खेलने के लिये भी पाकिस्तान आये थे।

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘वह (2017) पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी के लिये पहला कदम था। पाकिस्तान के लिये यह महत्वपूर्ण है कि अब उसे घरेलू परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app