कल अनुशासित गेंदबाजी और संयम की जरूरत होगी : स्मिथ

By भाषा | Published: January 18, 2021 03:02 PM2021-01-18T15:02:26+5:302021-01-18T15:02:26+5:30

Disciplined bowling and moderation will be needed tomorrow: Smith | कल अनुशासित गेंदबाजी और संयम की जरूरत होगी : स्मिथ

कल अनुशासित गेंदबाजी और संयम की जरूरत होगी : स्मिथ

googleNewsNext

ब्रिसबेन, 18 जनवरी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन कल संयम बनाये रखने की जरूरत है ।

जीत के लिये 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे ।

स्मिथ ने सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं । विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कल हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी ।’’

बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ कौन जानता है । यह कठिन सवाल है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । सिडनी में विकेट अलग थी । यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है , बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी ।’’

स्मिथ ने कहा ,‘‘ इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता । बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाये रखना जरूरी है । आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app