संकट के समय मदद करने में आगे रहते थे दिलीप कुमार : शर्मिला टैगोर

By भाषा | Published: July 7, 2021 03:31 PM2021-07-07T15:31:53+5:302021-07-07T15:31:53+5:30

Dilip Kumar used to help in times of crisis: Sharmila Tagore | संकट के समय मदद करने में आगे रहते थे दिलीप कुमार : शर्मिला टैगोर

संकट के समय मदद करने में आगे रहते थे दिलीप कुमार : शर्मिला टैगोर

googleNewsNext

मुंबई, सात जुलाई अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि वह सिर्फ ‘स्टारडम’ तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि संकट के समय लोगों की मदद करने में भी आगे रहते थे।

पेशावर में जन्मे 98 वर्षीय दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। असल में, उनका नाम यूसुफ खान था, लेकिन फिल्म जगत में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।

बी आर चोपड़ा की 1972 में आई फिल्म ‘दास्तान’ में कुमार के साथ काम करने वालीं टैगोर ने कहा कि अभिनेता संकट के समय लोगों की मदद करने के लिए फिल्म जगत को एकजुट करने में अग्रणी भूमिका निभाते थे।

टैगोर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जब भी कोई भूकंप, सूखा या इस तरह की कोई अन्य आपदा आती, उद्योग (फिल्म) ने एकजुट होकर धन एकत्र किया। मुझे याद है कि यूसुफ साहब इन सभी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाते थे। वह किसी नेता की तरह थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, शशि कपूर, साधना सभी बड़े कलाकारों सहित, कई बार हम उनसे उनके घर जाकर मिलते थे...वह बैठकों की अध्यक्षता करते थे। हम उन्हें सुनते रहते थे। उनके पास इस तरह की नेतृत्व क्षमता थी।’’

टैगोर ने कहा कि कुमार जितनी सहजता से पर्दे पर जादू उत्पन्न कर देते थे, उतनी ही सहजता से वह परमार्थ कार्यों के लिए फिल्मी हस्तियों के क्रिकेट मैच का आयोजन करा देते थे।

उन्होंने कुमार द्वारा आयोजित एक चैरिटी क्रिकेट मैच को याद किया जिसमें उनके दिवंगत पति मंसूर अली खान पटौदी अंपायर थे।

टैगोर (76) ने दिलीप कुमार से जुड़ीं और भी कई यादें साझा कीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app