विकेट गिरने के बावजूद भारत के चाय तक आठ विकेट पर 171 रन, 78 रन की बढ़त

By भाषा | Published: June 19, 2021 09:41 PM2021-06-19T21:41:45+5:302021-06-19T21:41:45+5:30

Despite the fall, India's 171 runs for eight wickets till tea, lead by 78 runs | विकेट गिरने के बावजूद भारत के चाय तक आठ विकेट पर 171 रन, 78 रन की बढ़त

विकेट गिरने के बावजूद भारत के चाय तक आठ विकेट पर 171 रन, 78 रन की बढ़त

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 19 जून भारतीय महिला टीम का मध्यक्रम फिर चरमरा गया लेकिन निचले क्रम की बदौलत उसने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट के चौथे और अंतिम दिन चाय तक आठ विकेट पर 171 रन बना लिये।

भारत ने लंच के बाद तेजी से चार विकेट गंवा दिये और इस दौरान केवल 28 रन जुड़े। लेकिन पदार्पण कर रही स्नेह राणा 27 रन बनाकर खेल रही हैं। उन्होंने और शिखा पांडे (18 रन) ने आठवें विकेट के लिये 41 रन की अहम साझेदारी निभा मेहमान टीम को मैच में ड्रा की ओर बनाये रखा है। इन दोनों ने 17 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसके बाद शिखा 91वें ओवर में नैट स्किवर की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हो गयीं।

चाय के ब्रेक तक तानिया भाटिया तीन रन बनाकर खेल रही थीं। भारत ने 78 रन की बढ़त बना ली है और दो विकेट बाकी हैं। मैच में अभी 40 ओवर बचे हुए हैं।

भारत ने एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलते हुए लंच तक 171 रन बना लिये थे जिसमें दीप्ति शर्मा ने 54 रन की संयमित पारी खेली। दीप्ति ने पूनम राउत (83 गेंद में 39 रन) के साथ 72 रन की भागीदारी की लेकिन लंच से पहले आउट हो गयीं।

लंच के बाद इंग्लैंड ने मेहमान टीम को दो झटके दिये, उसने कप्तान मिताली राज (04) और राउत को सस्ते में आउट कर दिया जिससे स्कोर पांच विकेट पर 175 रन हो गया।

कप्तान मिताली एक्लेस्टोन की गेंद को नहीं पढ़ सकीं जिससे उनके स्टंप उखड़ गये जबकि अच्छी लय में दिख रही राउत स्क्वायर लेग पर सीधा कैच देकर आउट हुईं।

पूजा वस्त्राकर (12) ने फिर 68वें ओवर में एक्लेस्टोन पर तीन बाउंड्री लगायी जिसके बाद 71वें ओवर में हीथर नाइट ने उनका विकेट लिया।

पहली पारी में महज चार रन बनाने वाली उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं और स्लॉग स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बनीं।

शिखा और स्नेह ने मिलकर आठ चौके लगाकर कुछ रन जोड़े।

इससे पहले भारत ने सुबह एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसके बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 30वें ओवर में एक्लेस्टोन का शिकार बनी। वह अपने रात के 55 रन के स्कोर में आठ रन ही जोड़ सकीं और टीम का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया।

एक्लेस्टोन के ओवर की पहली गेंद को सीधे छक्के के लिये भेजने के बाद शेफाली अंतिम गेंद पर आउट हुईं जिनका कैच लांग आन पर कैथरीन ब्रंट ने लपका।

इसके बाद दीप्ति और पूनम काफी संयमित होकर खेलीं और इन दोनों ने टीम को लंच तक छह रन की बढ़त दिला दी। तब भारत के सात विकेट बचे थे।

एक्लेस्टोन की गेंद पर दीप्ति का ध्यान भंग हुआ और वह गेंद को स्लॉग करने की कोशिश में लेग स्टंप पर लगा बैठी। यह लंच से पहले 58वें ओवर की अंतिम गेंद थी।

दीप्ति ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये जिसमें आन्या श्रबसोल पर एक ड्राइव और स्वीप शॉट शामिल था।

राउत ने भी कुछ गेंदों को सीमा तक पहुंचाया लेकिन इस दौरान वह पगबाधा की दो अपील से भी बचीं और दोनों बार डीआरएस ने उन्हें बचा लिया।

दीप्ति 55वें ओवर में नटाली स्किवर की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन तक पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app