पाकिस्तान में 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा: ठाकुर

By भाषा | Published: November 17, 2021 08:35 PM2021-11-17T20:35:22+5:302021-11-17T20:35:22+5:30

Decision on playing 2025 Champions Trophy in Pakistan will be taken at an appropriate time: Thakur | पाकिस्तान में 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा: ठाकुर

पाकिस्तान में 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा: ठाकुर

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 17 नवंबर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के प्रतिनिधित्व पर फैसला समय आने पर किया जाएगा क्योंकि पड़ोसी देश की यात्रा करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय टीमों को सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी जिसके बाद दो दशक से अधिक समय के बाद देश में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी।

ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अतीत में कई देश सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां जाने से इनकार कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते हुए खिलाड़ियों पर हमला भी हुआ है और यह बड़ा मुद्दा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है तो कई चीजों पर ध्यान दिया जाता है।’’

ठाकुर ने कहा कि फैसला लेने की प्रक्रिया से गृह मंत्रालय को भी जोड़ा जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है।

भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सहमेजबानी करने वाला पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है।

हाल में सुरक्षा चिंताओं के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के द्विपक्षीय दौरे से हट गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app