डीडीसीए ने टीकाकरण और पृथकवास के लिए स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

By भाषा | Published: May 15, 2021 08:34 PM2021-05-15T20:34:53+5:302021-05-15T20:34:53+5:30

DDCA proposes to use stadium for vaccination and segregation | डीडीसीए ने टीकाकरण और पृथकवास के लिए स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

डीडीसीए ने टीकाकरण और पृथकवास के लिए स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से निपटने में योगदान देते हुए यहां के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) का इस्तेमाल टीकाकरण और पृथकवास केन्द्र के तौर पर करने का प्रास्ताव दिया है।

डीडीसीए की कोषाध्यक्ष शशि खन्ना ने बताया कि डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने यह प्रस्ताव सरकार को दिया है।

डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (सांद्रता) और गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर (कृत्रिम सांस में मदद करने वाला यंत्र) दान करने की घोषणा कर चुका है।

शशि ने बताया, ‘‘ इस स्टेडियम में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ बहुत बडी पार्किंग उपलब्ध है और यह दिल्ली की बड़ी आबादी की पहुंच में भी है। स्टेडियम को अगर टीकाकरण या पृथकवास केन्द्र के रूप में उपयोग में लाया जाता है तो काफी संख्या में दिल्ली के लोगों को सुविधा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app