DDCA चुनाव: पत्रकार रजत शर्मा चुने गए नए अध्यक्ष, राकेश कुमार बंसल होंगे उपाध्यक्ष

रजत शर्मा अगले तीन साल तक डीडीसीए के प्रेसिडेंट के तौर पर काम करेंगे। रजत शर्मा पद्म भूषण से भी नवाजे जा चुके हैं।

By विनीत कुमार | Published: July 2, 2018 01:13 PM2018-07-02T13:13:52+5:302018-07-02T13:32:32+5:30

ddca elections 2018 rajat sharma elected ddca new president rakesh kumar bansal elected vice president | DDCA चुनाव: पत्रकार रजत शर्मा चुने गए नए अध्यक्ष, राकेश कुमार बंसल होंगे उपाध्यक्ष

Rajat Sharma

googleNewsNext

नई दिल्ली, 2 जुलाई: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उनके पक्ष में 54.40 प्रतिशत मत पड़े जबकि उपाध्यक्ष चुने गए राकेश कुमार बंसल के पक्ष में 48.87 फीसदी मत पड़े।  रजत शर्मा की उम्मीदवारी का समर्थन डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल और इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा कर रहे थे। डीडीसीए में यह चुनाव करीब पांच साल बाद हुए हैं। पिछली बार दिसंबर 2013 में चुनाव हुए थे। 


अब रजत शर्मा अगले तीन साल तक डीडीसीए के प्रेसिडेंट के तौर पर काम करेंगे। पद्म भूषण से नवाजे जा चुके रजत शर्मा के गुट ने इस चुनाव में 12-0 से क्लीन स्वीप किया। चार दिन चले लंबे चुनावी प्रक्रिया में डीडीसीए के 3,828 सदस्यों में से 2,791 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को दिया क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान, बने 5वें भारतीय खिलाड़ी

रजत शर्मा के खिलाफ चुनाव में पूर्व क्रिकेटर मदनलाल खड़े थे। मिली जानकारी के अनुसार रजत शर्मा ने मदनलाल को 515 वोटों से हराया। रजत शर्मा को 1521 वोट मिले जबकि मदनलाल को 1004 वोट ही मिल सके। जीत के बाद रजत शर्मा ने ट्वीट कर उनमें भरोसा दिखाने वाले सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि वे सभी के साथ मिलकर डीडीसीए में पारदर्शिता के लिए काम करेंगे। 


यह भी पढ़ें- धवन-पंड्या ने इंग्लैंड के गेंदबाजों से निपटने के लिए बनाया खास प्लान, ऐसे कर रहे हैं तैयारी

Open in app