द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिये 30 सदस्यीय टीम भेजने की योजना बना रहा है पीसीबी

By भाषा | Published: March 8, 2021 04:13 PM2021-03-08T16:13:14+5:302021-03-08T16:13:14+5:30

D. PCB plans to send 30-member team to Africa, Zimbabwe tours | द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिये 30 सदस्यीय टीम भेजने की योजना बना रहा है पीसीबी

द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिये 30 सदस्यीय टीम भेजने की योजना बना रहा है पीसीबी

googleNewsNext

कराची, आठ मार्च पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा उपायों के तहत दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों दौरों के लिये 30 खिलाड़ियों की टीम भेजने की योजना बना रहा है।

बोर्ड में एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार बोर्ड व्यावसायिक उड़ान के बजाय चार्टर्ड उड़ान से खिलाड़ियों और अधिकारियों को दक्षिण अफ्रीका भेजेगा क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने के बाद कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता।

उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिये व्यावसायिक उड़ान के जरिये खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भेजने के अनुभव से सीख ली है क्योंकि तब आठ से 10 खिलाड़ी और स्टाफ को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिससे पूरी टीम को क्राइस्टचर्च में 14 दिन के लिये पृथकवास में रहना पड़ा था। ’’

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना, उसे तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम को दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app