सीएसए ने नस्ली भेदभाव पर सुनवाई शुरू की

By भाषा | Published: July 5, 2021 09:26 PM2021-07-05T21:26:30+5:302021-07-05T21:26:30+5:30

CSA begins hearing on racial discrimination | सीएसए ने नस्ली भेदभाव पर सुनवाई शुरू की

सीएसए ने नस्ली भेदभाव पर सुनवाई शुरू की

googleNewsNext

जोहानिसबर्ग, पांच जुलाई क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण विभाग (एसजेएन) ने पूर्व खिलाड़ियों द्वारा अपने अप्रिय अनुभवों को साझा करने के बाद सोमवार को खेल में नस्ली भेदभाव पर सुनवाई शुरू कर दी।

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार यह सुनवाई 23 जुलाई तक चलेगी। इसमें लगभग 58 याचिकाओं पर सुनवाई होने की संभावना है।

एसजेएन लोकपाल एडवोकेट डुमिसा नटसेबेजा ने कहा कि उन्हें प्रशासकों और अधिकारियों से 11, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों से 23 तथा क्रिकेट यूनियनों और अन्य हितधारक पक्षों से 24 याचिका मिली हैं।

नटसेबेजा खेल में नस्लवाद के संबंध में अपनी अंतिम रिपोर्ट सितंबर के आखिर तक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक बोर्ड को सौंपेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app