क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कोरोना काल में श्रृंखला के लिये बीसीसीआई को धन्यवाद दिया, चैनल 7 को लताड़ा

By भाषा | Published: December 1, 2020 07:34 PM2020-12-01T19:34:52+5:302020-12-01T19:34:52+5:30

Cricket Australia thanks BCCI for series in Corona era, taunts Channel 7 | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कोरोना काल में श्रृंखला के लिये बीसीसीआई को धन्यवाद दिया, चैनल 7 को लताड़ा

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कोरोना काल में श्रृंखला के लिये बीसीसीआई को धन्यवाद दिया, चैनल 7 को लताड़ा

googleNewsNext

मेलबर्न, एक दिसंबर क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के प्रसारण पर विवाद खड़ा करने के लिये मंगलवार को प्रसारण साझेदार चैनल सेवन को लताड़ते हुए ‘बीसीसीआई में दोस्तों’ को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच इस श्रृंखला के आयोजन में मदद की ।

चैनल सेवन ने अदालत में हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि बीसीसीआई के हितों के अनुरूप क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करके प्रसारण करार का उल्लंघन किया है ।

उसने यह भी कहा था कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया बीसीसीआई से डरता है और उसे दोनों बोर्ड, फॉक्सटेल और प्रदेश सरकारों के बीच हुए ईमेल की जानकारी चाहिये ।

हॉकले ने क्रिकेटवर्ल्ड डॉट कॉम में प्रकाशित बयान में कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया क्रिकेट में इतनी सकारात्मकता है और ऐसे में सेवन वेस्ट मीडिया ने हमारे इस बेहतरीन खेल को नीचा दिखाने के लिये मीडिया में बयानबाजी की है जो निराशाजनक है ।’

सेवन वेस्ट मीडिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स वारबर्टन ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की बजाय दिन रात के टेस्ट के साथ श्रृंखला का आगाज करना था जो अब एडीलेड में 17 दिसंबर से खेला जायेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खेलों की दुनिया में यह सबसे चुनौतीपूर्ण समय है । बीसीसीआई में अपने दोस्तों के सहयोग से हम भारत के खिलाफ इस श्रृंखला के आयोजन में सफल रहे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे में दर्शक संख्या के रिकार्ड टूटे हैं और इससे साबित होता है कि बार्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला को लेकर कितना उत्साह होगा ।’’

हॉकले ने कहा ,‘‘ हम चैनल सेवन की क्रिकेट और नयी प्रसारण टीमों का सम्मान करते हैं और क्रिकेट रेटिंग में इजाफा होने पर उन्हें बधाई देते हैं ।हम आने वाले सत्र में इसी तरह अपने साझेदारों और सहयोगियों के समर्थन से मनोरंजक क्रिकेट की सौगात देते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app