कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 4, 2021 02:13 PM2021-03-04T14:13:34+5:302021-03-04T14:13:34+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

googleNewsNext

नयी दिल्ली, चार मार्च ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं-

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई। देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

दि9 दिल्ली टीका केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने सरकारी लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

प्रादे6 वायरस अरुणाचल मामले

कोरोना वायरस: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

प्रादे3 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 818 नए मामले, छह और मरीजों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 818 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,910 हो गई।

वि3 जर्मनी लॉकडाउन

जर्मनी में 28 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन, कुछ पाबंदियों में छूट दी गई

बर्लिन : जर्मनी ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजर लगे लॉकडाउन को और तीन सप्ताह यानी 28 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है हालांकि इस दौरान कुछ पाबंदियों में छूट दी जाएगी।

खेल9 खेल पीएसएल पीसीबी

पीएसएल में तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

कराची: पाकिस्तान सुपर लीग में भाग ले रहे तीन और क्रिकेटर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं । देश के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app