कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 13, 2021 02:48 PM2021-03-13T14:48:44+5:302021-03-13T14:48:44+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 13 मार्च शनिवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि7 टीका खुराक

देश में शुक्रवार को कोविड-19रोधी टीके की 20 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 20 लाख से अधिक खुराकें लोगों को दी गई हैं।

दि5 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है।

प्रादे33 महाराष्ट्र टीकाकरण

महाराष्ट्र में अब तक लगभग 27 लोगों को दिया जा चुका है कोविड-19 का टीका

मुंबई, महाराष्ट्र में अब तक कुल 26,89,922 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को 2,54,956 लोगों को टीका दिया गया जो अब तक राज्य में एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा संख्या थी।

प्रादे21 महाराष्ट्र वायरस अदालत नागपुर

बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ एक हफ्ते तक ऑनलाइन सुनवाई करेगी

मुंबई, नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंबई उच्च न्यायालय की स्थानीय पीठ में 15 से 21 मार्च तक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होगी।

वि18 वायरस प्रकार टीका

कोविड-19 टीके के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक कोरोना वायरस के कुछ प्रकारों के खिलाफ कम प्रभावी : अध्ययन

बोस्टन, कोविड-19 के कुछ टीकों के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक (ऐंटी बॉडी) ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ कम प्रभावी हैं। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।

अर्थ3 रतन टाटा टीका

रतन टाटा ने लगवाया कोविड-19 का टीका

नयी दिल्ली, देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है। टाटा ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।

प्रादे22 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल में गत दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रादे23 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले, 5 की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74,283 हो गई।

प्रादे30 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले

पुडुचेरी, पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,015 हो गए।

प्रादे20 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये

नोएडा, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 17 मरीज सामने आये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

प्रादे10 मप्र वायरस रात्रिकालीन कर्फ्यू

भोपाल और इंदौर जिलों में रविवार या सोमवार से लगाया जा सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू

भोपाल, कोरोना वायरस के बढ़ते नये मामलों के मद्देनजर भोपाल एवं इंदौर जिलों में रविवार या सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

प्रादे5 अंडमान वायरस मामले

अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक और व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,029 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app