कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 27, 2021 04:17 PM2021-03-27T16:17:08+5:302021-03-27T16:17:08+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 मार्च भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित खबरें इस प्रकार हैं:-

खेल5 खेल तेंदुलकर लीड कोविड

सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित

नयी दिल्ली: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े, 62,258 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई। यह इस वर्ष की अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

प्रादे8 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 3,218 नए मामले, आठ लोगों की मौत

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,218 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,559 हो गए हैं।

वि5 संयुक्त राष्ट्र भारत टीका शांति सैनिक

संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने उपहार में दो लाख कोविड-19 टीके देने के लिए भारत का आभार जताया

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक अभियानों के प्रमुख सहित उसके शीर्ष अधिकारियों ने शांति सैनिकों के लिए कोविड-19 टीकों की 2,00,000 खुराकें उपहार में देने के लिए भारत का आभार व्यक्त किया है।

प्रादे16 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

आइजोल: मिजोरम में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से शनिवार को राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,463 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे24 वायरस नोएडा मामले

नोएडा में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अर्थ4 कोवोवैक्स पूनावाला

कोवोवैक्स का भारत में परीक्षण शुरू, सितंबर तक उतारे जाने की उम्मीद : पूनावाला

नयी दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीके कोवोवैक्स का नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता ह।

दि11 वायरस दिल्ली जैन

दिल्ली में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं: जैन

नयी दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की संभावना से शनिवार को इनकार कर दिया और कहा कि यह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का समाधान नहीं है।

प्रादे43 पंजाब वायरस मौन

पंजाब में एक घंटे की मौन अवधि के दौरान यात्रा करते दिखे कई लोग

चंडीगढ़: कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों की याद में एक घंटे का मौन रखने के पंजाब सरकार के निर्णय के बावजूद राज्य में पूर्वाहन 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कई लोग अपनी गाड़ियों में सफर करते नजर आए, उनमें से कई का कहना था कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं थी।

प्रादे41 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 210 नए मामले सामने आए, एक और मौत हुई

भुवनेश्वर: ओडिशा में 210 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,904 हो गई जबकि संक्रमण से एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,920 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे42 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 495 नए मामले सामने आए, दो मौतें हुईं

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना वायरस के 495 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.05 लाख तक पहुंच गए। वहीं, संक्रमण से दो और लोगों की मृत्यु होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,685 हो गई।

प्रादे44 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी: पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 40,964 हो गए।

वि25 वायरस संरा भारत टीका आपूर्ति

अपने लोगों को टीका लगाने की तुलना में विश्व को कहीं अधिक संख्या में टीकों की आपूर्ति की है: भारत

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने अपने लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण करने की तुलना में वैश्विक स्तर पर कहीं अधिक टीकों की आपूर्ति की है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app