कोरोना पॉजिटिव कृणाल श्रृंखला से बाहर, टीम का हर सदस्य कमरे में पृथकवास में

By भाषा | Published: July 27, 2021 08:31 PM2021-07-27T20:31:05+5:302021-07-27T20:31:05+5:30

Corona positive Krunal out of the chain, every member of the team in isolation in the room | कोरोना पॉजिटिव कृणाल श्रृंखला से बाहर, टीम का हर सदस्य कमरे में पृथकवास में

कोरोना पॉजिटिव कृणाल श्रृंखला से बाहर, टीम का हर सदस्य कमरे में पृथकवास में

googleNewsNext

कोलंबो, 27 जुलाई हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया जबकि कृणाल सात दिन के पृथकवास के साथ श्रृंखला से बाहर हो गए ।

श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कृणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे । उन्हें अनिवार्य पृथकवास पूरा करके नेगेटिव आरटी पीसीआर का इंतजार करना होगा ।

तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरूवार को होगा । तीन मैचों की यह श्रृंखला होगी क्योंकि कुछ और मामले भी आने पर भारतीय टीम के पास नेगेटिव आरटी पीसीआर के साथ इतने खिलाड़ी हैं कि टीम उतारी जा सकती है ।

कृणाल मंगलवार को पॉजिटिव पाये गए और पृथकवास पर हैं । पूरी टीम के आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिये आगे बढा दिया गया है । अब यह 28 जुलाई को होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे ।’’

सूत्र ने कहा ,‘‘‘ सब कुछ ठीक रहने पर बुधवार को मैच होगा । करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और पृथकवास में हैं । ’’

भारतीय टीम के एक सदस्य ने कहा ,‘‘हम सभी टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अपने अपने कमरे में पृथकवास में हैं ।

भारत 20 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय नेट गेंदबाज लेकर आया है ।

मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है । अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे ।

भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था । यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए ।

इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app